देश की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार (अप्रैल 11, 2019) को मतदान का पहला चरण सम्पन्न हुआ। इस बीच एक तरफ जहाँ आंध्र प्रदेश के टीडीपी नेता की मौत के कारण सुर्खियाँ बनी, वहीं यूपी की 8 सीटों पर बुर्का पहनकर मतदान करने आई औरतों को लेकर विवाद हुआ।
मुज़फ्फरनगर : संजीव बालियान ने कहा, चेहरा ढंककर वोट देने आ रही महिलाओं का चेहरा चेक करने के लिए महिला अधिकारी यहाँ क्यों नहीं है? ऐसे कैसे वोट पड़ेंगे? #ElectionWithNews18 pic.twitter.com/wL8gzLdHje
— News18 India (@News18India) April 11, 2019
मुजफ्फरनगर में भाजपा सांसद संजीव बलियान जिनका मुकाबला इस बार आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह से है, उन्होंने बुर्का पहनकर मतदान करने आई औरतों के चेहरे की जाँच नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया है। यहाँ संजीव ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान केंद्र में मतदाताओं के चेहरे की ठीक से जाँच नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि अगर ऐसा ही रहा तो एक मतदाता को बार-बार मतदान करने से कैसे रोका जाएगा।
Union Minister and Muzaffarnagar BJP candidate Dr. Sanjiv Balyan: Faces of women in burkhas are not being checked and I allege that fake voting is being done. If not looked into, I will demand a repoll pic.twitter.com/Gphlm2NoRx
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2019
संजीव का आरोप है कि 25-26 मतदान केंद्रों पर एक भी महिला कांस्टेबल को तैनात नहीं किया गया जो बुर्के वाली औरतों के चेहरे की जाँच कर सकें। उनका कहना है कि गाँव में एक भी महिला कॉन्स्टेबल की ड्यूटी नहीं लगी थी।
मुजफ्फरनगर के भाजपा प्रत्याशी संजीव बलियान ने बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया.#LokSabhaElections2019
— Financial Express Hindi (@FeHindi) April 11, 2019
संजीव ने अपना मत रखते हुए कहा कि अगर किसी प्रत्याशी को अपने मजहब के कारण चेहरा दिखाने में आपत्ति है तो बेहतर है वो मतदान करने न आए। इतना ही नहीं उनका कहना है कि मतदान केंद्र में कुछ महिलाओं को मतदाता सूची पर बिना हस्ताक्षर किए ही मतदान देने की अनुमति दी गई है। वहीं कैराना से सांसद और गठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बलियान पर पलटवार करते हुए कहा है कि बलियान बुर्के पर सवाल नहीं उठा सकते क्योंकि जब भी जरूरत पड़ती है बुर्का हटाकर चेहरे की जाँच की जाती है।
@abpnewshindi संजीव बलियान का बिल्कुल सही है
— Chaukidar Baban Singh (@baban_bihari) April 11, 2019
बुर्का पहनने से कोई दिक्कत नही पर वोट डालते वक्त ID से चेहरे का मिलान बहुत जरूरी है
नही तो ऐसे ही फर्जी वोट पड़ेगे
वैसे भी दिक्कत उन्हें है जो फर्जी होगा, जो फर्जी नही उन्हे क्या दिक्कत है
पर दोगला मीडिया इसे भी मुद्दा बना रहा है pic.twitter.com/HxJCojbIt8
आपको बता दें संजीव बलियान के इस आरोप पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा है और साथ ही उन्हें अपने दिमाग का इलाज करवाने की सलाह तक दी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स संजीव के समर्थन में ऐसी तस्वीरों को साझा कर रहे हैं, जिनमें एक लड़का बुर्के में नज़र आ रहा है। जिसके मद्देनज़र सवाल बना हुआ है कि आखिर सच्चाई क्या है?
@abpnewshindi संजीव बलियान का बिल्कुल सही है
— Chaukidar Baban Singh (@baban_bihari) April 11, 2019
बुर्का पहनने से कोई दिक्कत नही पर वोट डालते वक्त ID से चेहरे का मिलान बहुत जरूरी है
नही तो ऐसे ही फर्जी वोट पड़ेगे
वैसे भी दिक्कत उन्हें है जो फर्जी होगा, जो फर्जी नही उन्हे क्या दिक्कत है
पर दोगला मीडिया इसे भी मुद्दा बना रहा है pic.twitter.com/HxJCojbIt8