Sunday, November 24, 2024
Homeरिपोर्टAC चलाने को कहने पर Uber ड्राइवर उस्मान ने कहा 'गाड़ी से उतरो, मोदी...

AC चलाने को कहने पर Uber ड्राइवर उस्मान ने कहा ‘गाड़ी से उतरो, मोदी से कहो गाड़ी भेजेगा’

ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट करके अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया है। यूजर की मानें तो वह अपने तीन बच्चों के साथ उबर की टैक्सी में सफ़र कर रही थी। इस दौरान उसने मुंबई की भीषण गर्मी से बचने के लिए उबर ड्राइवर से एसी ऑन करने को कहा।

कुछ समुदाय के लोगों में नरेंद्र मोदी के प्रति घृणा और नफरत अब सड़कों पर खुलेआम दिखाई देने लगी है। कुछ समय पहले एक शख्स ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि उसकी गाड़ी पर वोट फॉर मोदी लिखे होने के कारण कुछ राहगीरों ने उसे घेरकर धमकी दी कि कॉन्ग्रेस के सत्ता में आने के बाद उसे बताएँगे। अब यही कुंठा मुंबई के एक उबर ड्राइवर में देखने को मिली है।

ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट करके अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया है। यूजर की मानें तो वह अपने तीन बच्चों के साथ उबर की टैक्सी में सफ़र कर रही थी। इस दौरान उसने मुंबई की भीषण गर्मी से बचने के लिए उबर ड्राइवर से एसी ऑन करने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने उस महिला को ये कहकर मना कर दिया कि उसकी गाड़ी के इंजन पर लोड पड़ेगा। इसपर महिला ने कहा कि ऐसी स्थिति में उसे गाड़ी लेकर बाहर ही नहीं निकलना चाहिए, तो ड्राइवर ने जवाब दिया “एसी नहीं चलेगा, जाना है तो जाओ नहीं तो उतर जाओ।”

महिला की मानें तो ड्राइवर ने ऐसा जवाब तब दिया जब महिला विनम्र तरीके से उससे बात कर रही थी। इसके बाद महिला ने उससे पूछा भी कि क्या वो इसी तरह सबसे बात करता है? तो ड्राइवर ने जवाब दिया “मैं कैसे बात करेगा मेरी मर्जी, तुम मत सिखाओ और उतरो।” ड्राइवर के लगातार बदतमीजी करने पर महिला ने कहा कि वह कार से तब तक नहीं उतरेगी जब तक उसे दूसरी कार नहीं मिल जाती, क्योंकि महिला के साथ उसके तीन बच्चे भी थे।

इसके बाद महिला जैसे ही कार से उतरने लगी वैसे ही ड्राइवर ने कहा कि मोदी को बोलो गाड़ी भेजेगा। ड्राइवर के इस कथन के बाद महिला के भीतर ड्राइवर के बर्ताव को लेकर चल रहे सभी सवालों का सपष्ट जवाब मिल गया। महिला को एहसास हो गया कि ड्राइवर का यह बर्ताव इस कारण है क्योंकि वो कार में घुसते समय अपने फोन पर बात कर रही थी, और फोन के कवर पर पीएम मोदी की तस्वीर थी।

महिला ने अपने साथ हुई इस घटना पर ट्विटर यूजर्स से गुहार लगाई कि वो अब देखना चाहती है कि जो लोग मुस्लिम ड्राइवर होने के कारण किसी के कैब को कैंसिल करने पर सेक्युलर दिखने का ढोंग करते हैं और आवाज उठाते हैं, उनमें से कितने लोग उस मोदी विरोधी मानसिकता के ख़िलाफ़ खड़े होंगे जो उसे उस्मान नामक ड्राइवर के बर्ताव में झेलनी पड़ी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्थरबाजी, आगजनी, फायरिंग… संभल में दंगाइयों ने सब कुछ किया, पर रोक नहीं पाए जामा मस्जिद का सर्वे: जानिए कौन हैं विष्णु शंकर जैन,...

करीब ढाई घंटे तक चले सर्वे के दौरान बाहर भारी पत्थरबाजी होती रही, जिसे काबू करने के लिए प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा और आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

भारत ने 1 दिन में गिने 64 करोड़ वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीत गए पर 18 दिन में भी 1.5 करोड़ वोट गिन नहीं पाया...

मस्क ने हैरानी जताई और कहा कि भारत में 64 करोड़ मतों की गिनती एक दिन में, और यहाँ कैलिफोर्निया में 1.5 करोड़ वोटों की गिनती 18 दिन में भी पूरी नहीं हो पाई।
- विज्ञापन -