कभी अपने कट्टर फैसलों और इस्लामी कानून के लिए दुनिया भर के मुस्लिमों का चहेता सऊदी अरब आज अपने ही कौम के लोगों की आँखों में खटकने लगा है । वजह भी कुछ ऐसी है जिससे मुसलमानों का चौकना स्वभाविक है । अपने रूढ़िवादी स्टैंड के लिए पहचाने जाने वाले इस देश में पश्चिमी देशों के वीभत्स त्यौहार हैलोवीन मनाया जा रहा है । दुनिया भर के मुस्लिम एक तरफ आश्चर्य और गुस्से में है, इसीलिए मुस्लिम समाज में सऊदी के इस कदम की चौतरफा आलोचना भी शुरू हो गई है।
दरअसल, मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने के बाद से ही सऊदी अरब अपनी मान्यताओं को लेकर काफी नरम हुआ है। ये बात और है कि कुछ साल पहले तक सऊदी अरब में ऐसे उत्सवों के बारे में सोचना भी किसी बड़े गुनाह से कम नहीं था।
वन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब वही देश है जहाँ 2018 में एक पार्टी में पुलिस ने छापा मार कर हैलोवीन मना रहे कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आश्चर्य है कि वहाँ सार्वजनिक रूप से हैलोवीन मनाया जा रहा है। सऊदी सरकार ने इसकी अनुमति भी दी है। राजधानी रियाद के कई इलाकों में यह फेस्टिवल मनाया गया। इस दौरान सड़कों पर दूर-दूर तक शैतान के रूप में घूम रहे लोग नजर आए । हालाँकि लोगों को सऊदी सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आ रहा है।
एक ट्विटर यूजर तैय्यब ने हैलोवीन पार्टी का वीडियो का शेयर करते हुए लिखा, ”रियाद (नजद) सऊदी अरब में हैलोवीन। अल्लाह हू अकबर । निश्चित ही कयामत के दिन आने वाले हैं।”
Halloween in Riyadh (Najd) Saudia Arabia
— T a y y a b (@Why_Tayyab) October 31, 2022
Allah Hu Akbar🙌🏻💔
Indeed the Day of judgement is near😔🙌🏻😭#saudiarabia #Halloween pic.twitter.com/Vuj3EGZgx2
एक यूजर रमजान आइजोल ने ट्वीट कर कहा, “ये तस्वीरें रियाद में ली गई हैं। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ‘सुधारवाद’ के नाम पर सऊदी अरब में हैलोवीन समारोह की अनुमति देना शुरू कर दिया है। यह सुधारवाद या नवाचार नहीं, बल्कि अपमान और पतन है। हम इसे स्वीकार नहीं करते हैं।”
These images were taken in Riyadh. The crown prince Mohammad Bin Salman, has started to allow Halloween Celebrations in Saudi Arabia, in the name of “reformism”. This is not reformism or innovation but rather dishonor and degeneracy. We do not accept this! 😡 pic.twitter.com/eVyRUSaqUQ
— Ramazan İzol (@ramazanizoltr) October 31, 2022
एक यूजर डालिया जियादा ने कहा, “SaudiArabia और Egypt की ओर से हैलोवीन की शुभकामनाएँ। यह देखना वाकई दिलचस्प है कि इस तरह का विशुद्ध अमेरिकी हॉलिडे मध्य पूर्व के देशों से यहाँ आ गया और मनाया जा रहा है! संयुक्त राज्य अमेरिका अभी तक मध्य पूर्व से वापस नहीं आया है!”
Happy #Halloween
— Dalia Ziada – داليا زيادة (@daliaziada) October 30, 2022
📸from #SaudiArabia & #Egypt
It is really interesting to see such a purely American holiday being exported to and celebrated by countries in the Middle East!
👉The United States has not withdrawn from the Middle East, yet! pic.twitter.com/hclwNvOU6H