बालाकोट एयरस्ट्राइक को आज (फरवरी 26, 2020) पूरे एक साल हो चुके हैं। पुलवामा हमले के 12 दिन बाद पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी कैंपों पर भारत द्वारा की गई ये कार्रवाई पाकिस्तान के लिए एक ऐसा सबक थी जिसे सोचकर आज भी पड़ोसी मुल्क की हालत खराब है। पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज विमान भेजकर बालाकोट को तबाह कर दिया था। इस हमले में 350 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
Former Air Force Chief BS Dhanoa on one year of #BalakotAirstrike: One year has gone past and we look back with satisfaction. We have learnt a lot of lessons, a lot of things have been implemented after Balakot operations. pic.twitter.com/rkWjycNb5h
— ANI (@ANI) February 26, 2020
इसी दिन को याद करते हुए बुधवार को पूर्व एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने कहा कि आज एक साल बीत गए हैं और हम इसे संतुष्टि के साथ देखते हैं। उनके अनुसार उन्होंने इस स्ट्राइक के बाद काफी कुछ सीखा, बालाकोट ऑपरेशन के बाद कई चीजें लागू की गई। उन्होंने आगे कहा कि हम संदेश देना चाहते थे कि हम ‘घुसकर मारेंगे’ चाहे आप कहीं भी हों। अन्यथा, हम उनपर अपने क्षेत्र से भी हमला कर सकते थे।
Former Air Force Chief BS Dhanoa: Basically, it’s a paradigm shift in the way we conduct our operations. The other side never believed that we could carry out a strike inside Pakistan to take out a terror training camp that we successfully carried out. #BalakotAirstrike https://t.co/GV8yuLlC8S
— ANI (@ANI) February 26, 2020
पूर्व वायुसेना ने इस मौक़े पर कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय चुनावों के दौरान कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ, क्योंकि वे (पाकिस्तान) डर चुके थे। उन्हें डर था कि हम दोबारा उसी तरीके से या उससे भी जोरदार तरीके से जवाब देंगे।
Former Air Force Chief Birender Singh Dhanoa on one year of #BalakotAirstrike: The message that we wanted to give was, ‘ghus kar maarenge’ no matter where you are. Otherwise, we could have attacked them from our territory as well. pic.twitter.com/zGL32LnHCK
— ANI (@ANI) February 26, 2020
पूर्व वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने आगे कहा कि मूल रूप से यह हमारे ऑपरेशन करने के तरीके में एक बदलाव है। दूसरे पक्ष ने कभी नहीं माना कि हम पाकिस्तान के अंदर एक आतंकी प्रशिक्षण शिविर को तबाह करने के लिए एयरस्ट्राइक कर सकते हैं जिसे हमने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
Former Air Force Chief BS Dhanoa: After Balakot airstrike, there was no major terrorist attack throughout the Indian elections because they were scared that we will respond again in the same manner or even more devastatingly. pic.twitter.com/7Jg7i8hvnK
— ANI (@ANI) February 26, 2020
गौरतलब है कि आज से ठीक एक साल पहले भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत का बदला 26 फरवरी 2019 के दिन तड़के 3.30 बजे बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर लिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट पर 26 फरवरी को 2019 को एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसमें कई आतंकी मारे गए। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।