बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के मुदस्सिर अहमद शेख का आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो ‘हम जिएँगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’ गाने गाने पर एक्ट करते हुए दिख रहे हैं। हाथ में राइफल लेकर मुदस्सिर अहमद ने हँसते हुए ये वीडियो बनाया था। इसमें वो पुलिस ड्रेस में दिख रहे हैं। लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
Salute Braveheart Mudassir Ahmed 🇮🇳.
— Kunal (@kunalone) May 30, 2022
A proud son of India. Braves are immortal. You will remain in our heart. pic.twitter.com/9qJgw1AHXY
देशभक्ति गाने का ये वीडियो मुदस्सिर अहमद ने बलिदान होने से 3 दिन पहले बनाया था। वहीं उनके पिता ने अपने बेटे की वीरगति को प्राप्त होने पर गर्व जताया है। मक़सूद अहमद ने कहा कि उन्हें इस बात से बहुत ख़ुशी है कि उनके बेटे की वजह से 1000 लोगों की जान बच गई। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की क़ुरबानी पर उन्हें बहुत फख्र है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि उनका बेटा वापस नहीं आएगा, लेकिन उन्हें इस बात का फख्र है कि उन्होंने लड़ते-लड़ते अपनी जान दे दी।
He is neither a headmaster nor the father of a physics teacher. The media will not interview him because he is a proud father of @KashmirPolice cop Mudasir who lost his life in an encounter at Uri Baramulla.
— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) May 30, 2022
Apke Jazbe Ko Salaam 🙏 pic.twitter.com/uCA5TnzHOR
मुदस्सिर अहमद शेख के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने देश के लिए अपनी जान दे दी, लेकिन आतंकवादियों को भागने नहीं दिया। बता दें कि बारामूला में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मुदस्सिर अहमद शेख ने इस एनकाउंटर से पहले अपने भाई से जूते खरीद लेने को और पैसे की चिंता न करने को कहा था। उन्होंने भाई को भेजे अपने इस आखिरी वॉइस मैसेज में बताया था कि वो एक ऑपरेशन में जा रहे हैं, तुम सब अपना ख्याल रखना और कल किसी भी वक्त फोन कर लेना।
बारामूला में ये मुठभेड़ बुधवार (25 मई, 2022) को हुई थी। उनके पिता कह रहे हैं कि बेटे की मौत पर आँसू बहाने की कोई जरूरत नहीं है, सब को उन पर गर्व है। मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के थे। स्पेशल पुलिस ऑफिसर मुदस्सिर अहमद शेख ‘इलीट पुलिस यूनिट’ के सदस्य थे। क्रीरी स्थित नजीभाट चेकपॉइंट पर ये गोलीबारी हुई। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। शेख को उनके साथी ‘बिंदास मुदस्सिर’ कह कर भी बुलाते थे।