Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाकोलकाता में फुटपाथ पर रखे बैग में ब्लास्ट, एक व्यक्ति का हाथ उड़ने की...

कोलकाता में फुटपाथ पर रखे बैग में ब्लास्ट, एक व्यक्ति का हाथ उड़ने की खबर: बंगाल भाजपा ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर NIA जाँच की माँग की

ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद विवादों में आए RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास दो दिन पहले एक संदिग्ध बैग मिला था। लावारिस बैग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था, लेकिन बैग की जाँच में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था। इस अस्पताल के जूनियर डॉक्टर फिलहाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर रखे एक बैग में धमाका हो गया है। विस्फोट में एक शख्स का हाथ उड़ गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जो व्यक्ति घायल हुआ है, वो रोड पर रखे बैग से कुछ निकालने आया था। इसी दौरान धमाका हो गया। भाजपा ने इसकी जाँच NIA से कराने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार (14 सितंबर 2024) की दोपहर करीब 1.45 बजे की है। तालतला पुलिस स्टेशन को ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड के पास विस्फोट की सूचना मिली। पुलिस को यह भी बताया गया कि विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल बताया जा रहा व्यक्ति कूड़ा बीनने वाला बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुँचाया।

विस्फोट में घायल व्यक्ति की पहचान बापी दास के रूप में हुई है और उसकी उम्र लगभग 58 साल है। शख्स ने पूछताछ में बताया है कि वह इधर-उधर घूमता रहता है। हाल ही में उसने एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहना शुरू किया था। पुलिस ने घायल शख्स का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया है। जाँच फोरेंसिक टीम और बंगाल पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।

घटना का चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक शख्स ने बताया, “विस्फोट के समय हम पास में ही खड़े थे। धमाके की आवाज बहुत तेज थी। आवाज सुनकर हम तुरंत मौके पर दौड़े और देखा कि एक व्यक्ति जो पास में पड़ा हुआ है। व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट आई है। कोई और घायल नहीं हुआ है।” उसने बताया कि वो प्लास्टिक का बैग वहाँ किसने रखा था, ये किसी ने नहीं देखा।

केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस घटना की जाँच NIA से कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि धमाके के सभी एंगलों की जाँच होनी चाहिए। उन्होंने गृह मंत्री से कहा कि राज्य पुलिस के पास संसाधनों की कमी है, इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए धमाके की जाँच एनआईए से करवाई जाए।

बता दें कि ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद विवादों में आए RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास दो दिन पहले एक संदिग्ध बैग मिला था। लावारिस बैग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था, लेकिन बैग की जाँच में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था। इस अस्पताल के जूनियर डॉक्टर फिलहाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -