सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी साजिश को नाकाम बना दिया है। भारतीय सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के इरादे से बनाई गई सुरंग का पता लगा है। यह सुरंग जिला सांबा में सीमा के साथ बनाई गई है जो पाकिस्तान में शुरू होती है और सांबा में समाप्त होती है।
जम्मू बीएसएफ आईजी एनएस जम्वाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जवानों को यह सुरंग मिली। उन्होंने बताया कि इसका पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित की गई। यह सुरंग जीरो लाइन से लगभग 150 गज लंबी है। यही नहीं सुरंग के मुँह को बजरी के बैग से बंद किया गया था ताकि किसी को इसका पता न चल सके।
बीएसएफ आईजी एनएस जम्वाल का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की मदद के बिना कोई भी घुसपैठिया इतनी बड़ी सुरंग का निर्माण नहीं कर सकता है। इससे साफ होता है कि इसमें पूरी तरह से पाकिस्तान की चाल है। बीएसएफ इसको लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने विरोध दर्ज करवाएगी, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।
The sandbags have proper markings of Pakistan, which clearly shows that it was dug with proper planning & engineering efforts. Without the concurrence & approval of Pakistani Rangers & other agencies, such a big tunnel cannot be built: Jammu BSF IG NS Jamwal https://t.co/Vq2UUqqLa8 pic.twitter.com/NVNf2i4JmO
— ANI (@ANI) August 29, 2020
जम्मू बीएसफ के आईजी एनएस जम्वाल ने कहा, “सैंडबैग्स के ऊपर पाकिस्तान की साफ-साफ मार्किंग हैं जो ये दिखाती हैं कि इसे (सुंरग) पूरी प्लानिंग और इंजीनियरिंग की कोशिशों के साथ खोदा गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और अनुमोदन के बिना, इतनी बड़ी सुरंग का निर्माण नहीं किया जा सकता है।”
A protest will be lodged with Pakistani authorities, asking to take action against the guilty: Jammu BSF IG NS Jamwal on the recovery of a tunnel in Samba area of Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) August 29, 2020
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने पूरे इलाके में बड़ा अभियान चलाया है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं और भी ऐसी सुरंगें तो नहीं हैं। इसके साथ ही, इस सुरंग को लेकर विश्लेषण किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल संभवत: आतंकवादियों की घुसपैठ और मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए किया गया हो।
अधिकारियों ने कहा कि सुरंग से लगभग 8-10 प्लास्टिक सैंडबैग बरामद किए गए हैं। इन बैगों पर ‘कराची और शकरगढ़’ लिखा हुआ है। बैग पर मैनुफैक्चरिंग और एक्सपायरी की तारीख भी है, जो यह दिखाता है कि उनका निर्माण हाल ही में किया गया था। उन्होंने कहा कि निकटतम पाकिस्तानी सीमा चौकी सुरंग से लगभग 400 मीटर दूर है।
बताया गया कि हाल में हुई बारिश के बाद कुछ स्थानों पर जमीन धँसने से बीएसएफ को आशंका हुई। अधिकारी ने बताया कि सुरंग का पता लगाने के लिए तत्काल मशीन मँगाई गई, मौके पर निरीक्षण करने पर पता चला कि सुरंग निर्माणाधीन है। जानकारी के मुताबिक, सुरंग करीब 25 फुट की गहराई में बनाई गई थी और यह बीएसएफ की ‘व्हेलबैक’ सीमा चौकी के नजदीक खुलती है।
बीएसएफ ने ऐसे अन्य किसी गुप्त ढाँचे का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ा अभियान चलाया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान से लगती करीब 3,300 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ के हाथों में है और पहले भी सीमा से लगते जम्मू के इलाकों में सुरंगों का पता चला है।