छत्तीसगढ़ कें कांकेर में IED ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में एक बीएसएफ कॉन्स्टेबल और 2 पोलिंग टीम के सदस्यों को चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। उनकी हालात स्थिर है।
A Border Security Force (BSF) jawan and two polling officials were injured in an Improvised Explosive Device (IED) blast in Kanker district of Chhattisgarh’s Naxal-hit Bastar region earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/Si6iEnySep
पुलिस ने बताया है कि बीएसएफ और डिस्ट्रिक्ट फोर्स की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के 04 मतदान दलों को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी और शाम प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल और मतदान दल के 02 कर्मचारी घायल हो गए हैं।
Chhattisgarh | A BSF constable and 2 polling team members were injured in an IED blast that took place in Kanker today. A joint party of BSF and District Force was going from Camp Marbeda to Rengaghati Rengagondi polling station with 04 polling teams from Chhotebetiya police…
— ANI (@ANI) November 6, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नारायणपुर जिले के मुरहादपुर गाँव में भी नक्सलियों द्वारा आईडी प्लांट किया गया था। इसे निष्क्रिय करने के दौरान वहाँ ITBP का कॉन्स्टेबल घायल हुआ। कुछ रिपोर्ट बता रही है कि इस धमाके में कुल 4 लोग घायल हुए हैं।
Chhattisgarh | One constable of ITBP was injured while neutralising IED bomb planted by naxals Murhapadar village of Narayanpur district today
— ANI (@ANI) November 6, 2023
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान कल (7 नवंबर 2023) होने वाले हैं। राज्य की 20 सीटों (मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागाँव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगाँव, डोंगरगाँव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट) पर वोट पड़ेंगे। सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोट डाले जाएँगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इन चुनावों के मद्देनजर नक्सली पहले भी धमकी दे चुके हैं। ऐसे में लोगों में डर का माहौल है। नक्सलियों ने इससे पहले बस्तर में धमकी दी थी कि कोई वोट माँगने न आए, जब भाजपा नेता रतन दुबे चुनाव प्रचार के लिए गए तो वहाँ उन्हें धारदार हथियार से उन्हें मार दिया गया।