26 जनवरी के मद्देनजर देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के इंतजामों को पुख्ता किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उन खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जगह-जगह चिपकाए हैं, जिनकी तलाश है। इसमें खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, खालिस्तान कमांडो फोर्स, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों की तस्वीरें हैं।
We’ve inputs that some terrorist organisations including Khalistani outfits & Al-Qaeda may carry out unwanted activities (on Jan 26). Keeping this in mind, we have taken a few steps including putting up posters of wanted terrorists: Siddharth Jain, ACP Connaught Place, Delhi pic.twitter.com/0xVxyt7nAN
— ANI (@ANI) January 17, 2021
इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार खालिस्तानी आतंकी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का फायदा उठाकर गणतंत्र दिवस पर गड़बड़ी कर सकते हैं। कनॉट प्लेस के एसीपी सिद्धार्थ जैन ने बताया, ”हमें इनपुट मिले हैं कि खालिस्तानी संगठन और अलकायदा अवांछित गतिविधि कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखकर हमने कई कदम उठाए हैं। वांछित आतंकवादियों के पोस्टर भी चिपकाए गए हैं।”
यूँ तो 26 जनवरी और 15 अगस्त को लेकर हमेशा ही आतंकी हमले का अलर्ट रहता है लेकिन, इस बार किसानों ने भी ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है, जिसको देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा चौकस होगी। बता दें कि कोविड महामारी को देखते हुए इस बार 26 जनवरी कार्यक्रम में शामिल होने वालों की तादाद भी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने कम कर दी है।
इतना ही नहीं इस बार लोगों की एंट्री में भी काफी पाबंदी लगाई गई है। इस बार बिना टिकट या इनविटेशन कार्ड के गणतंत्र दिवस समारोह में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं बिना परिचय पत्र के टिकट भी इशू नहीं किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली बॉर्डर पर भी टिकट के साथ परिचय-पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।
बता दें खुफिया एजेंसियों से मिली इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं आशंकाओं के चलते दिल्ली पुलिस खुफिया एजेंसी के साथ लगातार संपर्क में हैं। पुलिस ने आदेश जारी कर दिया है कि 26 जनवरी के दिन जो लोग भी नई दिल्ली इलाके में आएँ वो अपने साथ आईडी प्रूफ रखें। कहीं भी चेकिंग हो सकती है और आईडी प्रूफ दिखाना पड़ सकता है।