Saturday, November 23, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाराजस्थान के रेगिस्तान में आएगा 'चक्रवात', पहुँच रही UAE की सेना: 'जायद तलवार' के...

राजस्थान के रेगिस्तान में आएगा ‘चक्रवात’, पहुँच रही UAE की सेना: ‘जायद तलवार’ के बाद अब ‘डेजर्ट साइक्लोन’

थोड़ा पीछे जाएँ तो सितंबर 2008 में दोनों देशों की वायुसेनाओं ने अबुधाबी स्थित अल-धफरा बेस पर संयुक्त अभ्यास किया था।

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास होने वाला है। इसे नाम दिया गया है ‘Desert Cyclone’, जिसका समान हिंदी अर्थ लगाएँ तो इसे ‘रेगिस्तानी तूफ़ान’ कहा जा सकता है। हालाँकि, संयुक्त सैन्य अभ्यासों को इस तरह का नाम दिया जाना कोई नई बात नहीं है। राजस्थान में 2 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक भारत-UAE की सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास चलेगा। ‘डेजर्ट साइक्लोन 2024’ के तहत दोनों सेनाएँ मिल कर ड्रिलिंग करेंगी।

शहरी इलाकों में ऑपरेशन चलाने को लेकर दोनों एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। साथ ही कई नई चीजें भी साथ मिल कर सीखेंगे। भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है। भारत और UAE के बीच संबंध काफी पुराने हैं। आर्थिक रूप से खासकर दोनों देश एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। रक्षा उपकरणों के निर्माण, विकास और रख-रखाव से लेकर सूचनाएँ एवं सिद्धांतों को साझा करने के लिए भी जॉइंट मिलिट्री ऑपरेशन्स का इस्तेमाल किया जाता है।

हाल के दिनों में डिफेंस ट्रेनिंग और डिफेन्स इन्वेंट्री की सप्लाई के मामले में भी भारत और UAE ने एक-दूसरे के साथ सहयोग किया है। थोड़ा पीछे जाएँ तो सितंबर 2008 में दोनों देशों की वायुसेनाओं ने अबुधाबी स्थित अल-धफरा बेस पर संयुक्त अभ्यास किया था। अबुधाबी में हर 2 वर्ष पर होने वाले ‘इंटरनेशनल डिफेन्स एक्सहिबिशन (IDEX)’ में भी भारत नियमित रूप से हिस्सा लेता रहा है। अब राजस्थान के थार रेगिस्तान में दोनों देशों की सेनाएँ मिल कर अभ्यास करेंगी।

दो देशों की सेनाएँ साथ मिल कर इसीलिए भी अभ्यास करती हैं, ताकि एक-दूसरे की काबिलियत को भी सीख सकें। हर देश की सेना अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों में काम करने को लेकर दक्षता रखती है। इसी साल 2023 में भारतीय नौसेना के ‘INS विशाखापत्तनम’ और ‘INS त्रिकांड’ ने कमांडर ऑफ रियर एडमिरल विनीत मैकार्टी के नेतृत्व में ‘वेस्टर्न फ्लीट (FOCWF)’ ने ‘ज़ायद तलवार’ नामक द्विपक्षीय अभयास में UAE की नौसेना के साथ अभ्यास में हिस्सा लिया था।

आधिकारिक रूप से भारत और UAE के बीच कूटनीतिक रिश्ते 1972 से शुरू हुए, जब UAE ने नई दिल्ली में अपना दूतावास खोला। इसके अगले ही साल भारत ने भी UAE में अपना दूतावास स्थापित किया। दोनों देशों के नौसेना जहाज आपस में संपर्क में रहते हैं और नियमित रूप से एक-दूसरे के साथ सहयोग करते हैं। UAE में भारत के क्रिकेट टूर्नामेंट IPL का आयोजन भी हो चुका है। UAE एक समृद्ध देश है, जहाँ भारत के कई लोग काम भी कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -