शोपियां में रविवार (07 जून, 2020) को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर जोन के पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को शोपियां के पुलिस अधीक्षक को रेबन गॉंव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों ने इस दौरान सुरक्षा बलों पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में वे मार गिराए गए।
Terrorists opened fire when we started a search operation today morning. In retaliatory fire, five terrorists including two commanders were killed. No collateral damage has occurred during the operation: Vijay Kumar, Inspector General of Police, Kashmir Zone (2/2) https://t.co/3QZtINtLhK
— ANI (@ANI) June 7, 2020
आतंकियों की पहचान की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में इन्हें हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा बताया गया है। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मार गिराए गए आतंकियों में से एक हिज्बुल का टॉप कमांडर फारूक अहमद भट्ट है।
एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार फारूक को नाली नाम से भी जाना जाता है। वह कुलगाम का रहने वाला था। ये भी कहा गया है कि करीब दो सप्ताह पहले कुलगाम के येरिपोरा में हुई मुठभेड़ में वह भाग निकला था।
खबरों के मुताबिक ऑपरेशन फ़िलहाल चल रहा है। शोपियां और कुलगाम जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया गया था कि आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुँचे।
गौरतलब है कि बारामूला जिले में शनिवार (06 जून, 2020) को आतंकवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अश्फाक अहमद नजर के उत्तरी कश्मीर के बोमई इलाके के आदिपुरा में स्थित घर पर रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर हमला किया। हमले में नजर घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।