भारतीय वायुसेना ने अमेरिकी मैगजीन के फर्जी दावे और पाकिस्तान के झूठ को एक बार फिर से बेनकाब कर दिया है। वायुसेना ने मैगजीन के दावे को झूठा करारा देते हुए कहा कि हमारे पास न सिर्फ इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 का इस्तेमाल किया था, बल्कि इस बात का भी पक्का सबूत है कि मिग बाइसन ने F-16 फाइटर जेट को मार गिराया था।
#WATCH: Air Vice Marshal RGK Kapoor in the radar images shows the location of the shooting down of F-16 of Pakistan Air Force (PAF) by Indian Mig piloted by Wing Commander Abhinandan pic.twitter.com/CPuf2qf0nT
— ANI (@ANI) April 8, 2019
भारतीय वायुसेना ने इसका सबूत देते हुए रडार के जरिए मिली उस तस्वीर को भी जारी कर दिया, जिसमें F-16 फाइटर जेट को साफ तौर पर एयरबोर्न वॉर्निंग ऐंड कंट्रोल सिस्टम ने लिया था।
Indian Air Force nails Pak lies – Electronic emissions confirm F 16 was close to Captain abhinandan plane .. Air Force issues statement pic.twitter.com/nei1HB1pl7
— Naveen Kapoor ANI (@IamNaveenKapoor) April 8, 2019
गौरतलब है कि अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने दावा किया था कि उसके देश द्वारा की गई गिनती में पाकिस्तान का कोई भी F-16 लड़ाकू विमान लापता नहीं पाया गया है और उनमें से किसी को भी नुकसान नहीं पहुँचा है, जो भारत के उन दावों को खारिज करती है कि वायु सेना ने 27 फरवरी को हवाई संघर्ष के दौरान एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। अब अमेरिकी कुछ बोलें (खासकर देश विरोधी बातें) और हमारे देश का मीडिया गिरोह शांत रह जाए, यह संभव नहीं। गिरोह के इन लोगों ने सोशल मीडिया से आगे बढ़कर ख़बरों में भी अपनी ही सरकार से सबूत माँगना शुरू कर दिया था। आज का यह सबूत उनके मुँह पर जोरदार तमाचा है।
इस आरोप को लेकर वायु सेना के वाइस एयर मार्शल आरजीके कपूर ने कहा, “हमारे पास इसके और भी पक्के सबूत और सटीक तथ्य हैं कि पाकिस्तान ने हवाई लड़ाई में अपना F-16 विमान खो दिया है, लेकिन सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा होने की वजह से हम कुछ महत्वपूर्ण सबूतों को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं।”
इतना ही नहीं, पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए वायुसेना ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि 27 फरवरी को हवाई लड़ाई में 2 विमान गिरे थे, जिसमें से एक मिग 21 बाइसन और दूसरा पाकिस्तान वायुसेना का विमान F-16 था। इस विमान की पहचान इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर और रेडियो पर हुई बातचीत के आधार पर सुनिश्चित हुई थी।
इससे पहले 28 फरवरी को भी भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर F-16 के मार गिराने के सबूत पेश किए थे। भारत सरकार ने बालाकोट के आतंकी शिविरों पर हमले के एक दिन बाद 27 फरवरी को कहा था कि वायु सेना के पायलट अभिनंदन ने एक पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया है, जो भारतीय सैन्य ठिकाने पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। सेना ने F-16 में लगने वाले मिसाइल के टुकड़े भी मीडिया को दिखाए थे।
भारतीय वायु सेना के मुताबिक, पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालाँकि पाकिस्तान के प्रयासों को भारत ने असफल कर दिया था। पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत की कई जगहों पर बमबारी की थी, लेकिन भारतीय सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुँचाने में वे असफल रहे थे।