कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना ने मुॅंहतोड़ जवाब दिया है। बेहद सटीकता से नियंत्रण रेखा के उस पार बने आतंकियों के लॉन्च पैड और गोला-बारूद के ठिकाने को निशाना बनाया। श्रीनगर स्थित डिफेन्स के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में इसने दुश्मन को भारी नुकसान पहुँचा है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ड्रोन द्वारा शूट किया वीडियो भी ट्वीट किया है। इसमें साफ़ नजर आ रहा है कि भारतीय सेना ने किस सटीकता से पाकिस्तान स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।
#WATCH Video shot from drone as Indian army precision targets Pakistani terror launch pads (video source: Indian Army) pic.twitter.com/gjTtbARadv
— ANI (@ANI) April 10, 2020
पत्रकार आदित्य राज कौल ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना महामारी के समय पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित सैन्य ठिकानों और आतंकी लॉन्च पैड्स पर बेहद सटीक हमले किए। पाकिस्तान से बड़ी संख्या में जान-माल के नुकसान की सूचना आ रही है।
BIG: India targets Pakistani positions after Pakistan violates ceasefire repeatedly during global #COVID19 pandemic. Precision targeting by Indian Army of Pakistani Gun Positions in PoK, terrorist launch pads and Pakistani ammunition dumps. Heavy casualties reported in Pak. pic.twitter.com/pbhYRELdKJ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 10, 2020
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पाकिस्तान ने केरन सेक्टर पर सीज फायर का उल्लंघन किया। शाम करीब 6 बजे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। भारतीय सेना ने आतंकियों के लॉन्च पैड और गोला-बारूद रखने की जगह को तबाह कर दिया।
याद रहे कि कोरोना संकट के समय भी पाकिस्तान और उसके हिमायती अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। दो दिन पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद एक स्थानीय आतंकी सज्जाद डार को मार गिराया था। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि बारामुला जिले के सोपोर इलाके में जैश के तीन से चार आतंकी छिपे हैं। इस पर सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, 179 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों ने सोपोर, आरमपुरा के गुलबड़ इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। करीब 14 घंटे तक इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद आतंकियों के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी सज्जाद डार को मार गिराया था।