Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षा70+ विमानों को बम की धमकी, ₹200+ करोड़ का नुकसान… DGCA प्रमुख हटाए गए,...

70+ विमानों को बम की धमकी, ₹200+ करोड़ का नुकसान… DGCA प्रमुख हटाए गए, BCAS ने कहा- भारतीय आसमान सुरक्षित: जानिए क्या कर रहीं एजेंसियाँ

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि भारतीय आकाश पूरी तरह से सुरक्षित है और वे बिना किसी डर के यात्रा करें। उन्होंने कहा कि फर्जी धमकियों पर जल्दी ही अंकुश लगाया जाएगा।

भारत के आसमान में हाल ही में बम धमकी की घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। देशभर की एयरलाइंस को एक हफ्ते में 70 से ज्यादा बम की धमकियाँ मिली हैं, जिनमें से अधिकांश झूठी साबित हुईं। इन घटनाओं ने यात्रियों में डर और असुविधा का माहौल पैदा किया है, जबकि एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियों पर अतिरिक्त दबाव बना है। इस संदर्भ में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) और अन्य संबंधित एजेंसियाँ लगातार प्रयासरत हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके।

इन धमकियों के बाद डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के प्रमुख विक्रम देव दत्त का तबादला कर दिया गया है। उन्हें कोयला मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है और उनकी जगह जल्द ही एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी लेंगे। बताया जा रहा है कि यह कदम हालिया बम धमकी की घटनाओं के बाद लिया गया है।

70 विमानों को मिल चुकी हैं धमकियाँ

इस बीत, शनिवार (19 अक्टूबर 2024) को 30 से अधिक विमानों को बम की धमकी मिली, जिससे हवाई सुरक्षा में चिंता बढ़ गई। अब तक कुल 70 विमानों को धमकियाँ मिल चुकी हैं। इन विमानों में Vistara, IndiGo, Air India, SpiceJet, Akasa, Star Air और Alliance Air शामिल थीं। इस बीच, मुंबई से कोलंबो जा रही एक Vistara की फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद सभी 96 यात्रियों और 8 क्रू सदस्यों को सुरक्षित उतारा गया। इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी धमकियों का सामना करना पड़ा। हालाँकि जाँच के बाद यह पाया गया कि अधिकांश धमकियाँ फर्जी थीं।

200 करोड़ से अधिक का नुकसान

बता दें कि हरेक फर्जी धमकी के बाद होने वाली जाँच और प्रोटोकॉल को पूरा करने में काफी समय और पैसा खर्च होता है। ऐसी हरेक धमकी पर 3 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होता है। एक अनुमान के मुताबिक, इन धमकियों से अब तक 200 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। साथ ही यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

सोशल मीडिया पर धमकियाँ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इन धमकियों की जाँच के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) से संपर्क किया है। पुलिस को संदेह है कि धमकियाँ देने वाले लोग VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का उपयोग कर रहे हैं ताकि उनकी असली लोकेशन छिपाई जा सके। इसके अलावा, कई धमकियों की लोकेशन लंदन, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका से ट्रैक की गई हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल्स को निलंबित करने और पोस्ट हटाने का अनुरोध किया है। जाँच में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल और इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) भी शामिल हो गए हैं।

भारतीय आसमान सुरक्षित: BCAS महानिदेशक

इन धमकियों के बीच, BCAS के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने यह सुनिश्चित किया कि भारतीय आसमान पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा, “भारतीय आसमान में सुरक्षा के कड़े प्रोटोकॉल हैं, जिनका सख्ती से पालन किया जा रहा है। यात्रियों को बिना किसी डर के यात्रा करनी चाहिए।” हसन ने यह भी बताया कि धमकियों से निपटने के लिए सभी एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाया जा रहा है। उनका दावा है कि जल्द ही इन फर्जी धमकियों पर काबू पा लिया जाएगा।

एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियों की बैठक

शनिवार (19 अक्टूबर 2024) को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के मुख्यालय में एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में बम की धमकियों से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। त्योहारी सीजन के दौरान इन धमकियों के कारण एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। BCAS ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही धमकियों के मूल कारण तक पहुँचने में सफल होंगे।

केंद्र सरकार की सख्त कार्रवाई की तैयारी

बम की इन फर्जी धमकियों को रोकने के लिए सरकार भी सख्त कदम उठाने की योजना बना रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय अन्य संबंधित मंत्रालयों के साथ मिलकर विमान अधिनियम-1934 और विमान नियम-1937 में संशोधन करने की दिशा में काम कर रहा है। इस संशोधन के तहत फर्जी धमकी देने वालों को 5 साल की सजा और नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की सिफारिश की जा रही है। कानून और गृह मंत्रालय के परामर्श से एक समिति गठित की जाएगी, जो इस संशोधन का मसौदा तैयार करेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।
- विज्ञापन -