जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार (16 जून 2023) सुबह हुई मुठभेड़ में सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया। आतंकी सीमापार से घुसपैठ कर किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चला आतंकियों को ढेर कर दिया।
An #encounter has started between #terrorists and joint parties of Army & Police on a specific input of Kupwara Police in Jumagund area of LoC of #Kupwara district. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 15, 2023
आतंकियों के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने शुक्रवार (16 जून 2023) तड़के ट्वीट कर कहा था, “कुपवाड़ा जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल के जुमागुंड इलाके में पुलिस की विशेष सूचना पर आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस ने एनकाउंटर शुरू किया।”
#KupwaraEncounterUpdate: Five (05) foreign #terrorists killed in #encounter. Search in the area is going on: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/h6aOuTuSj0
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 16, 2023
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में, 5 विदेशी आतंकियों की पुष्टि की गई। इन आतंकियों के मारे जाने के बाद भी सेना और पुलिस अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते इलाके की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि पाँचों आतंकी पाकिस्तानी हैं। हालाँकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। वहीं, जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा है कि कुपवाड़ा सेक्टर में हुई घुसपैठ की यह कोशिश इस साल हुई घुसपैठ का सबसे बड़ा मामला है।
बता दें कि इससे पहले, गुरुवार (15 जून 2023) को भी सेना ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया था। आतंकी पुंछ जिले में स्थित LOC से घुसपैठ की कोशिश में थे। इस दौरान सेना को कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब सेना ने तलाश शुरू की थी। इसके बाद आतंकियों की गतिविधियों को भाँपने के लिए सेना ने फायरिंग की थी। तभी, आतंकी अपना सामान छोड़कर, घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। आतंकियों के भागने के बाद सेना ने एके-47 राइफल और उसकी 9 मैगजीन, 438 कारतूस और उसकी 4 मैगजीन, दो पिस्टल, 6 ग्रेनेड व पाकिस्तानी दवाइयाँ बरामद की थीं। इसके अलावा, मंगलवार (13 जून 2023) को भी सेना ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 2 आतंकियों को मार गिराया था।