दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुधवार (जून 3, 2020) को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकियों के शव सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। उनके पास से भारी तादाद में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
Out of the 3 terrorists of Jaish-e-Mohammed which were neutralised today, one has been identified as Abdul Rehman alias Fauji Bhai, an IED expert. He belongs to Multan, Pakistan&was active in South Kashmir since 2017. Other 2 are being identified: Vijay Kumar, IGP Kashmir https://t.co/yASm8VD4mZ pic.twitter.com/qJrSHuhQbR
— ANI (@ANI) June 3, 2020
इस मुठभेड़ में सेना ने जैश ए मोहम्मद के आंतकी और IED एक्सपर्ट अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए 3 आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का आतंकवादी अब्दुल रहमान उर्फ फौजी भाई मारा गया है। ये पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला था। बाकी दो अन्य आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।”
उन्होंने आगे बताया कि अब्दुल रहमान 2017 से कश्मीर में एक्टिव था। 2019 के एक एनकाउंटर से ये बच निकला था। रियाज नायकू के बाद ये बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि 28 मई को पुलवामा में मिले कार बम को उसी ने तैयार किया था। अब्दुल रहमान अफगानिस्तान युद्ध में भी शामिल हो चुका था।
अब्दुल रहमान आईईडी बम बनाने में एक्सपर्ट था। आतंकी अब्दुल घाटी में कई आईईडी अटैक और कार में बम लगाने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को बुधवार की सुबह जानकारी मिली थी कि पुलवामा के कंगन गाँव इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से राइफल समेत कई हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।
#KanganPulwamaEncounterUpdate: 03 #terrorists killed. Identification being ascertained. #Incriminating materials including #arms & #ammunition recovered. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/9Vaw2GGGul
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 3, 2020
आतंकियों के मारे जाने की घटना के बाद इलाके में किसी तरह की अफवाह न फैले इसलिए पुलवामा में फिलहाल इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने 28 मई को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में होने वाला बड़ा हादसा टाल दिया था। आतंकवादी एक बार फिर से पुलवामा में 14 फरवरी 2019 जैसा आतंकी हमला करना चाहते थे। आतंकियों ने एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक IED रखा था, लेकिन उनके नापाक इरादे सफल नहीं हो पाए थे।
इस वारदात का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान ही था, जो आज मुठभेड़ में मारा गया। भारतीय सेना के जवानों ने समय से पहले ही विस्फोटक IED को नष्ट कर दिया था। ये IED से लदी कार पुलवामा में राजपोरा के अयानगुंड एरिया में बरामद हुई थी।
जब IED से लदी कार सुरक्षाबलों के नजदीक आई तो अंदर बैठे आतंकी ने फायरिंग भी की थी। लेकिन थोड़ा आगे जाने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर कार में बैठा आतंकी भाग गया था। गुमराह करने के लिए इस कार पर बाइक की नंबर प्लेट लगाई गई थी।