आज सुबह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर स्थित कुलगाम जिले के नागनाड़ चिम्मर क्षेत्र में हुई। इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए और सेना के तीन जवान घायल हुए हैं। इस बात की आशंका है कि इलाके में और आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।
#KulgamEncounterUpdate: Another #unidentified #terrorist killed (total 03). #Incriminating materials including #arms & #ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/L74a825FBw
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 17, 2020
सेना की तरफ से बड़े पैमाने पर खोजबीन अभियान जारी है। ख़बरों के मुताबिक़ इलाके में 3 से 4 आतंकवादी छिपे होने की उम्मीद है इसलिए सेना अपने मोर्चे पर सतर्क है। सेना ने घाटी के इस क्षेत्र में आज सुबह ही अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया था जिसके चलते यह मुठभेड़ हुई। हालाँकि, अभी तक सभी आतंकियों की पहचान नहीं हुई है।
#KulgamEncounterUpdate: 01 more #unidentified #terrorist killed (Total 2). #Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/rOiAjUplfZ
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 17, 2020
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों में एक जैश ए मोहम्मद का पाकिस्तानी कमांडर भी है। यह पाकिस्तानी आतंकी आईईडी विशेषज्ञ था और बीते 2 माह के दौरान चार बार मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहा था।
सेना को मिली जानकारी के मुताबिक़ दक्षिण कश्मीर स्थित कुलगाम जिले के नागनाड़ क्षेत्र में कई आतंकवादी छिपे थे। सेना ने पहले उनसे आत्मसमर्पण कराने का प्रयास किया लेकिन जवाब में आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की और उसमें 3 आतंकवादी मारे गए। सेना ने इलाके के लोगों कुछ समय तक घरों के भीतर रहने का ही आदेश दिया है। सेना को इस ऑपरेशन के दौरान उन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी मिले हैं।
इस जानकारी के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन सेना की सक्रियता के चलते ऐसा नहीं हो पाया, केवल इस महीने के भीतर ही भारतीय सेना ने घाटी में 14 आतंकवादियों को मार गिराया है। हाल ही में 13 जुलाई के दिन अनंतनाग के श्रीगुफ़वाड़ा क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी मारे गए थे। सेना ने मालबाग़ (श्रीनगर), अर्राह (श्रीनगर), गोसू (पुलवामा), नौगाम (कुपवाड़ा), सोपोर (बारामूला), श्रीगुफ़वाड़ा (अनंतनाग) और नागनाड़ चिम्मर (कुलगाम) इन इलाकों में आतंकवादियों को मार गिराया था।