जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में 15 जुलाई को हुए आतंकी हमले में 4 जवानों के बलिदान होने के बाद एक और आतंकी हमला हुआ है। ये हमला कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गाँव में हुआ। गुरुवार (18 जुलाई 2024) को हुए इस अटैक में सेना के 2 जवान घायल हो गए। इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
माना जा रहा है कि ये वही आतंकी हैं जिन्होंने सोमवार को हमला किया था। ऐसे में सैन्यकर्मियों ने इन आतंकियों के खिलाफ एक ओर जहाँ तलाशी अभियान छेड़ा हुआ है तो वहीं डोडा पुलिस ने जिले में ओवर ग्राउंड वर्कर के नेटवर्क पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ये ओवर ग्राउंड वर्कर वो होते हैं जो आतंकियों की पनाह देते हैं, उनकी मदद करते हैं।
डोडा पुलिस ने 17 जून को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जून और जुलाई में हुए हमलों की प्रतिक्रिया में डोडा पुलिस ने ओजीडब्लू नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी जानकारी के बीच सामने आया है कि पुलिस ने एक शौकत अली नाम के OGW को पकड़ा है।
Doda Police has intensified its Crackdown on the OGW's network in the District, arresting several OGW's and supporters in response to recent attacks in June and July. @JmuKmrPolice @ZPHQJammu @adgp_igp
— DISTRICT POLICE DODA (@dpododa) July 17, 2024
शौकत अली का आतंकियों से कनेक्शन बताया जा रहा है और वह ओवरग्राउंड वर्कर है। शौकत अली पर आरोप है कि उसने सेना के जवानों पर हमला करने वाले तीन आतंकियों को कुछ दिन अपने घर में रखा था और न केवल इस दौरान उसने उन्हें खाने पीने की चीजें मुहैया करवाई थी बल्कि वाईफाई भी दिया था जिससे उन्होंने पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स से संपर्क किया था।
अब पुलिस ने शौकत अली को दबोच लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि ये पहली बार नहीं है कि किसी ओजीडब्लू वर्कर को पकड़ा गया हो। जून महीने में भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार एसडीपीओ गंडोह के नेतृव में जाँच के बाद, मुबशिर हुसैन, सफदर अली और सज्जाद अहमद को 18 और 20 जून को न्यायिक हिरासत में लिया गया था। इसके बाद 26 जून 2024 को गंडोह पुलिस स्टेशन में एक और एफआईआर (सं. 70/2024) दर्ज की गई और शौकत अली को 14 जुलाई 2024 को गिरफ्तार हुआ। आने वाले समय में और भी ओजीडब्लू वर्कर्स के पकड़े जाने की संभावना है। पिछली घटनाओं को देखते हुए डोडा पुलिस ओजीडब्लू के नेटवर्क को खत्म करने के प्रतिबद्ध है।