पुलवामा में 2019 में हुए जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 19 आतंकवादी शामिल थे। इनमें से 8 मार गिराए जा चुके हैं। यह जानकारी पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की चौथी बरसी पर एडीजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने दी।
उन्होंने मंगलवार (14 फरवरी 2023) को पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडियाकर्मियों को बताया, “2019 के पुलवामा हमले में 19 आतंकवादी शामिल थे, जिनमें से 8 मारे गए। 7 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और चार अन्य अब भी फरार हैं, जो पाकिस्तान में हैं।”
Total 19 terrorists were involved in the 2019 Pulwama attack. Of which, 8 terrorists neutralised, 7 jailed & 4 terrorists in Pakistan: ADGP Kashmir Zone Vijay Kumar pic.twitter.com/lBAPtqJvkD
— ANI (@ANI) February 14, 2023
एडीजीपी कुमार ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के 7-8 स्थानीय आतंकी अभी भी बचे हुए हैं। पुलवामा में सक्रिय मूसा सुलेमानी सहित 5-6 पाकिस्तानी आतंकवादी जल्द ही मार गिराए जाएँगे। जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने पिछले 6 महीनों से भर्ती बढ़ा दी है। मगर अब उनको जम्मू-कश्मीर में फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय कश्मीर में 37 सक्रिय आतंकवादी हैं। इनमें से केवल फारूक नल्ली और रियाज छत्री ही पुराने हैं। बाकी हाल ही में शामिल हुए हैं। वहीं, श्रीनगर में अभी तक कोई नया आतंकवादी भर्ती नहीं हुआ है। सुरक्षा बल जैश-ए-मोहम्मद के पीछे पड़े हैं। उसके लगभग सभी टॉप कमांडरों का सफाया कर दिया गया है।
Currently, there are 37 active terrorists in Kashmir. No new terrorists recruited in Srinagar: ADGP Kashmir Zone, Vijay Kumar
— ANI (@ANI) February 14, 2023
कश्मीर जोन के एडीजीपी ने यह भी बताया कि सुरक्षा एजेंसियाँ आतंकवादी मॉड्यूल का तेजी से भंडाफोड़ कर रही हैं। नार्को-टेररिज्म और टेररिस्ट फंडिंग को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। हम 41 लाख रुपए बरामद करने में सफल रहे हैं। हाल ही में बारामूला में 26 लाख रुपए पकड़े गए। इस तरह की गतिविधियों की संख्या पिछले साल अक्टूबर में 1600 से घटकर इस समय 950 रह गई है और अब तक 13 दोषियों को सजा भी हो चुकी है।
बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस भीषण आतंकी हमले में 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। हमले के कुछ दिन बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के 350 से अधिक आतंकी मारे गए थे।