जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके 2 रेंजर्स को मार गिराया और साथ ही उनका एक पोस्ट भी तबाह कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में रक्षा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया और बिना किसी के उकसाए सेक्टर में फायरिंग शुरू की। इसके बाद भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से उनकी इस हरकत का जवाब दिया और सुबह एलओसी के पास 2 शव पड़े देखे।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से अब भी इलाके में गोलीबारी की जा रही है और साथ ही सीमा पार से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन हो रहा है। लेकिन, ऐसी स्थिति में भी संतोषजनक बात ये है कि भारतीय सेना चुप नहीं बैठी है। वह पड़ोसी मुल्क की हरकतों का लगातार मुँहतोड़ जवाब दे रही हैं। जिसके चलते उन्हें जान-माल दोनों का काफी नुकसान हो रहा है।
Indian Army: LoC: अखनूर में सेना की जवाबी कार्रवाई, दो पाकिस्तानी जवान मारे गए – loc indian army retaliates in akhnoor two pakistani jawans killed – https://t.co/vzFCbot39v
— NYK Express (@ExpressNyk) December 21, 2019
गौरतलब है कि अखनूर सेक्टर के अलावा पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में सीज फायर का उल्लंघन किया है। लेकिन यहाँ भी उन्हें भारतीय सुरक्षाबल की ओर से करारा जवाब मिला। पाकिस्तान की ओर ये यहाँ करीब 11.30 बजे फायरिंग की गई थी।
Jammu & Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Keri Battal area of Sunderbani sector, at about 11:30 am today.
— ANI (@ANI) December 21, 2019
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के तंगधार और कंझालवान सेक्टर में आज यानी शनिवार को पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई है। यहाँ अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
बवैसे तो जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन करने की खबरें मीडिया में आ रही हैं, लेकिन यदि क्षेत्र के हिसाब से देखा जाए तो पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा पुंछ जिले की एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। खबरों की मानें तो अकेले पुंछ में ही इस साल 1800 से अधिक बार पाकिस्तान की ओर सीजफायर तोड़ा गया है।