उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (11 नवंबर 2021) को मेरठ के दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले एक अनजान पत्र ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। इस पत्र में मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बीच सुरक्षा के हालात को मद्देनजर रखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को डॉक के जरिए एक पत्र मिला है, जिसमें रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी। इस बीच रेलवे के अधिकारियों ने जाँच अभियान चलाया। रेलवे के अधिकारियों ने धमकी भरा पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए इसकी जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस तरह के पत्र के बाद न केवल मेरठ, बल्कि गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद समेत कई स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा कई मंदिरों को भी उड़ाने की धमकी दी गई है।
इस घटना को लेकर रेलवे के पुलिस उपाधीक्षक बुधवार को कहा कि जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 502/2 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। शुरुआती तौर पर पुलिस अधिकारी ने इसे किसी की शरारत भरी हरकत माना है। बहरहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पर हैं और पुलिस अतिरिक्त एहतियात बरत रही है।
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई हो। इस दिवाली से पहले भी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एरिया कमांडर के नाम से एक पत्र जारी कर कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत राज्य के 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उस धमकी के बाद से सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हैं।