Tuesday, November 19, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षासीएम योगी के दौरे से पहले मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने...

सीएम योगी के दौरे से पहले मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पश्चिमी यूपी के सभी जिले अलर्ट पर

मेरठ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को डॉक के जरिए एक पत्र मिला है, जिसमें रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी। इस बीच रेलवे के अधिकारियों ने जाँच अभियान चलाया।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (11 नवंबर 2021) को मेरठ के दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले एक अनजान पत्र ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। इस पत्र में मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस बीच सुरक्षा के हालात को मद्देनजर रखते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को डॉक के जरिए एक पत्र मिला है, जिसमें रेलवे स्टेशन में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी। इस बीच रेलवे के अधिकारियों ने जाँच अभियान चलाया। रेलवे के अधिकारियों ने धमकी भरा पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए इसकी जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस तरह के पत्र के बाद न केवल मेरठ, बल्कि गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद समेत कई स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा कई मंदिरों को भी उड़ाने की धमकी दी गई है।

इस घटना को लेकर रेलवे के पुलिस उपाधीक्षक बुधवार को कहा कि जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 502/2 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। शुरुआती तौर पर पुलिस अधिकारी ने इसे किसी की शरारत भरी हरकत माना है। बहरहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पर हैं और पुलिस अतिरिक्त एहतियात बरत रही है।

गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई हो। इस दिवाली से पहले भी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एरिया कमांडर के नाम से एक पत्र जारी कर कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत राज्य के 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उस धमकी के बाद से सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -