राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने रोहिंग्या मुस्लिमों (Rohingya Muslims) की घुसपैठ कराने वाले एक गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 4 असम के कछार जिले से हैं। एसपी रमनदीप कौर ने बताया कि NIA ने 11 मार्च को इनलोगों को पकड़ा। ये लोग जिस गिरोह का हिस्सा हैं वह असम, पश्चिम बंगाल, मेघालय समेत देश के दूसरे सीमावर्ती राज्यों में सक्रिय है। रोहिंग्या मुस्लिमों को अवैध रूप से सीमा पार करवाने के बाद यह गिरोह उनका फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें देश में बसाता था।
The NIA has arrested six people who were allegedly part of a syndicate involved in the illegal trafficking of Rohingya Muslims into Indian territory on 11th March.
— ANI (@ANI) March 14, 2022
NIA ने मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इस सिलसिले में असम, मेघालय और कर्नाटक में कई स्थानों पर तलाशी की जानकारी दी है। NIA ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 370 और 370 (ए) के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
NIA Arrests Six Human Traffickers and Conducts Searches at Multiple Locations in Human Trafficking Case of Guwahati, Assam (RC-05/2021/NIA-Guw) pic.twitter.com/0HTL3QKKqF
— NIA India (@NIA_India) March 11, 2022
राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने जानकारी दी है कि इस रैकेट का मास्टरमाइंड कुमकुम अहमद चौधरी उर्फ केके अहमद चौधरी उर्फ असिकुल अहमद है। वह बेंगलुरु से इस गिरोह को संचालित कर रहा था। इस रैकेट के सदस्य देश के विभिन्न हिस्सों में फैले हुए हैं। जाँच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में कुमकुम अहमद भी शामिल है। कुमकुम के अलावा सहालम लश्कर, अहिया अहमद चौधरी, बापन अहमद चौधरी, जमालुद्दीन अहमद चौधरी और वानबियांग सुटिंग को गिरफ्तार किया गया है। NIA ने बताया कि तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज, आर्टिकल और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने 2021 में असम के करीमगंज जिले के बदरपुर रेलवे स्टेशन से 15 अवैध रोहिंग्या घुसपैठिये को हिरासत में लिया था, जिनमें 6 नाबालिग और 3 महिलाएँ शामिल थी। उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे और वे अवैध रूप में भारत में दाखिल हुए थे।