Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाअलकायदा का 10वां आतंकी शमीम अंसारी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार, पाकिस्तान से...

अलकायदा का 10वां आतंकी शमीम अंसारी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार, पाकिस्तान से था लगातार संपर्क में

आतंकी शमीम अंसारी पाकिस्तान से लगातार संपर्क में था और राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य इलाकों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। विस्फोटक बनाने की सामग्री, जिहादी साहित्य और हथियार के अलावा...

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) और पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने शनिवार (26 सितंबर 2020) को अलकायदा के आतंकवादी शमीम अंसारी को गिरफ्तार किया। शमीम अंसारी को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से गिरफ्तार किया गया। ख़बरों में यह बात सामने आई है कि वह पाकिस्तान से लगातार संपर्क में था और राजधानी समेत कई अन्य इलाकों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। 

शमीम मुर्शिदाबाद स्थित जलंगी पुलिस थाने के अंतर्गत नंदपारा कालीगंज का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद उसे मुर्शिदाबाद सीजेएम के सामने पेश किया गया और उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। ख़बरों की मानें तो इसके बाद उसे दिल्ली की एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा, जहाँ उससे आतंकी गतिविधों से संबंधित अन्य मामलों पर विस्तार से पूछताछ की जाएगी। 

अभी तक हुई पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि शमीम अंसारी अलकायदा मोड्यूल का दसवां आतंकवादी है। इसके पहले एनआईए ने केरल के एर्नाकुलम जिले और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 19 सितंबर को कुल 9 आतंकवादी गिरफ्तार किए थे।

ख़बरों की मानें तो यह सारे आतंकवादी पाकिस्तान से लगातार संपर्क में थे। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए आतंकवादी नई दिल्ली समेत देश के कई सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। 

एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक़ आतंकवादियों पास भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इसमें विस्फोटक बनाने की सामग्री, स्वदेशी आग्नेयास्त्र, शरीर कवच, जिहादी साहित्य और हथियार शामिल हैं। इस घटना पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) विनीत गोयल ने भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “एनआईए और एसटीएफ की टीम कई दिन से इस अभियान में लगी हुई थी। दोनों ने मिल कर शमीम अंसारी (25) को गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम इस पूरे मामले में शमीम से आगे की पूछताछ करेगी। शमीम अलकायदा के आतंकवादी इआई मैमून से लगातार संपर्क में था। उसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।”

ख़बरों के मुताबिक़ शमीम ने केरल में दो साल बतौर निर्माण मजदूर भी काम किया था। एक साल पहले वह अपने गाँव लौट कर चला आया था। गाँव में उसकी पत्नी और उसका परिवार भी साथ रहता था।         

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -