थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एन.आई.ए. व ए.टी.एस. की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ आदि के सम्बन्ध में- pic.twitter.com/BhqcYMy9hP
— Jhansi Police (@jhansipolice) December 12, 2024
बता दें कि इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पहले बताया गया था कि गुरुवार (12 दिसम्बर, 2024) को NIA की एक टीम तड़के सुबह सुपर कॉलोनी नाम के मुहल्ले में मुफ़्ती खालिद नदवी को पकड़ने गई थी। खालिद नदवी शहर के काजी का भतीजा है। जब टीम ने उसका घर खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। आधे घंटे तक मशक्कत के बाद उसने दरवाजा खोला। इसके बाद टीम ने उसके घर में इस्लामी साहित्य और उसके लेनदेन के विषय में जानकारी ली। NIA टीम ने उससे जब बहुत से विदेशी नम्बरों पर बातचीत के विषय में पूछा तो उसने ऑनलाइन पढ़ाने की बात बताई।
Jhansi, Uttar Pradesh: NIA raided the residence of madrassa teacher Mufti Khalid Nadvi in Super Colony. The team examined documents for 10 hours and gathered information. When the police attempted to arrest Nadvi, local residents surrounded them, trying to free him.
— IANS (@ians_india) December 12, 2024
Mufti Khalid… pic.twitter.com/rY5nvHY8Iy
इसके बाद सुबह NIA जब उसे अपने साथ ले जाने लगी तो बवाल हो गया। खबरों के अनुसार, मौलवी को हिरासत में लिए जाने के बाद मस्जिद से ऐलान हो गया और सैंकड़ों मुस्लिम आसपास इकट्ठा हो गए। इस भीड़ में मुस्लिम महिलाएँ भी शामिल थीं। सबने मिलकर मौलवी को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान धक्का-मुक्की तक की बात सामने आई। हालाँकि अतिरिक्त फोर्स बुलाकर स्थिति को संभाल लिया गया और मौलवी को अपने साथ लेकर वो साइबर सेल थाने आ गए।
#WATCH | Uttar Pradesh: Mufti Khalid leaves from Cyber Crime Police Station in Jhansi. NIA officials conducted a search at his residence earlier today, in a case linked to radicalization of individuals associated with Jaish-e-Mohammed, and the dissemination of terrorist… pic.twitter.com/lC335PYeim
— ANI (@ANI) December 12, 2024
बताया जा रहा है कि NIA की टीम मौलवी को विदेशी फंडिंग के एक मामले में पकड़ने पहुँची थी। वह ऑनलाइन इस्लाम की तालीम देता है। उसके छात्रों में विदेशी छात्र भी शामिल हैं। NIA टीम ने झाँसी में ही एक और मौलवी से पूछताछ की है। वहीं खालिद को लेकर खबर है कि साइबर पुलिस थाने में पूछताछ के बाद उसे जाने दिया गया।
नोट: यह रिपोर्ट झाँसी पुलिस का बयान आने के बाद अपडेट की गई है।