कर्नाटक के कोलार जिले में पुलिस ने विस्फोटकों से भरी एक कार पकड़ी है। मारुति स्विफ्ट ब्रांड की इस कार से जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और तार बरामद हुए हैं। कार का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। गाड़ी मालिक की भी छानबीन शुरू हो चुकी है। पुलिस ने शेख हजार शरीफ नाम के एक 30 वर्षीय युवक को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना सोमवार (8 अप्रैल, 2024) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना आंध्र प्रदेश-कर्नाटक बॉर्डर की है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कर्नाटक के कोलार में पुलिस टीमें संदिग्ध वाहनों की तलाश कर रहीं थीं। इसी बीच उन्हें एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखी। कार रुकने के इशारा करते हुए ड्राइवर हड़बड़ा गया और भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो थोड़ी दूर जा कर ड्राइवर ने गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी कर दी और मौके से भाग निकला। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ।
कोलार जिले के पुलिस अधीक्षक एम नारायणा ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि कार से जिलेटिन की 1200 छड़ें, डेटोनेटर के 6 पैकेट के साथ तारों के 7 बॉक्स बरामद किए गए हैं। फरार हुए ड्राइवर के साथ गाडी मालिक की भी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पूछताछ के लिए पुलिस ने 30 वर्षीय शेख हजार शरीफ को हिरासत में लिया है। शेख हजार आंध्र प्रदेश की सीमा के पास कर्नाटक के मदनापल्ली का रहने वाला है। इस मामले की FIR नंगली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।
Karnataka | During a search operation, 1,200 Gelatin sticks, 7 boxes of wire, and 6 detonators were recovered from a person who was shifting explosives in a car in Nangali police station limits. One person has been detained: Kolar Police pic.twitter.com/6LznKQEDVv
— ANI (@ANI) April 8, 2024
बरामद हुए विस्फोटकों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इसमें एक गत्ते के अंदर लायन (शेर) ब्रांड का विस्फोटक दिखाई दे रहा है। इसके अलावा गाड़ी में लाल रंग के तार भी बंडल में लपेट कर मिले हैं। सभी सामान को कार की डिग्गी में रखा गया था। बताते चलें कि इसी साल 17 मार्च को कर्नाटक के ही बेंगलुरु में बेलंदूर थाना पुलिस को ट्रैक्टर कंप्रेसर वाहन में जिलेटिन की छड़ें और अन्य विस्फोटक सामग्री मिली थी।