Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजपंजाब में 2 आतंकियों की घुसपैठ के बाद हाई अलर्ट, रिपोर्ट में दावा- हथियारों...

पंजाब में 2 आतंकियों की घुसपैठ के बाद हाई अलर्ट, रिपोर्ट में दावा- हथियारों से लैस थे नकाबपोश: ग्रामीणों ने बताया- बंदूक दिखा खाना बनाने को कहा, फिर पठानकोट की ओर बढ़े

शिकायतकर्ता ग्रामीण की पहचान सुरक्षा के लिहाज से गुप्त रखी गई है। पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी भी हालातों पर नजर रखे हुए हैं। इस सूचना पर एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई है। मामले से सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को भी अवगत करवा दिया गया है। पठानकोर्ट एयरबेस सहित कई अन्य सैन्य स्थलों के साथ सार्वजानिक स्थलों की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पंजाब के पठानकोट जिले में पाकिस्तान सीमा से 2 आतंकियों के घुसपैठ की सूचना है। इस सूचना के बाद पठानकोट के साथ गुरदासपुर जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने मुख्य हाइवे सहित अन्य मार्गों पर सख्त तलाशी अभियान छेड़ रखा है। इस मामले से सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सेना को भी अवगत करवा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि चेहरा ढँके इन दोनों आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारुद है। मंगलवार (25 जून 2024) को इन दोनों संदिग्धों ने कुछ लोगों को बंदूक दिखा कर खाना भी बनवाया था और खाना खाने के बाद दोनों संदिग्ध आतंकी वहाँ से निकल गए। जाते-जाते उन्होंने खाना बनाने वालों को धमकी भी दी। बाद में इन लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठानकोट में BSF की डिंडा आउटपोस्ट है। यहाँ मंगलवार को दो संदिग्ध हरकतें देखी गईं। बताया जा रहा है कि चेहरे को ढँक कर इस रास्ते से 2 आतंकियों ने बॉर्डर पार करके भारतीय सीमा में प्रवेश किया है। इन दोनों के पास भारी मात्रा में हथियारों के साथ गोला-बारूद भी है। सीमा से सटे एक फार्म हाउस पर दोनों आतंकी रात 9:30 के आसपास थोड़ी देर रुके भी।

जिस फार्म हाउस में संदिग्ध रुके थे, वह कोट बांठियाँ गाँव में बना है। यहाँ मौजूद मजदूरों को इन दोनों ने बंदूक से डराया और उनसे खाना बनवाया। खाना खा लेने के बाद दोनों पठानकोट की तरफ बढ़ गए।फर्म हाउस से निकलने के दौरान दोनों संदिग्धों ने मजदूरों को धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को बताया तो उन्हें जान से मार डाला जाएगा।

आतंकियों के चले जाने के बाद मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फ़ौरन मौके पर पहुँच कर जाँच-पड़ताल शुरू की। संदिग्धों की तलाश में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। हाईवे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाने वाले मार्गों पर पुलिस ने पहरा बैठा दिया है। ग्रामीणों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो किसी भी संदिग्ध हरकत की सूचना फ़ौरन पुलिस को दें।

शिकायतकर्ता ग्रामीण की पहचान सुरक्षा के लिहाज से गुप्त रखी गई है। पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी भी हालातों पर नजर रखे हुए हैं। इस सूचना पर एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई है। मामले से सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को भी अवगत करवा दिया गया है। पठानकोर्ट एयरबेस सहित कई अन्य सैन्य स्थलों के साथ सार्वजानिक स्थलों की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।

जिस संभल में हिंदुओं को बना दिया अल्पसंख्यक, वहाँ की जमीन उगल रही इतिहास: मंदिर-प्राचीन कुओं के बाद मिली ‘रानी की बावड़ी’, दफन थी...

जिस मुस्लिम बहुल लक्ष्मण गंज की खुदाई चल रही है वहाँ 1857 से पहले हिन्दू बहुतायत हुआ करते थे। यहाँ सैनी समाज के लोगों की बहुलता थी।
- विज्ञापन -