Sunday, November 24, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षादिल्ली में हमले की फिराक में त​हरीक-ए-तालिबान, UP पुलिस से इनपुट के बाद हाई...

दिल्ली में हमले की फिराक में त​हरीक-ए-तालिबान, UP पुलिस से इनपुट के बाद हाई अलर्ट पर राजधानी: बाजारों में सर्च ऑपरेशन

रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल में आतंकियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि देश के 9 राज्यों में आतंकी वारदातों की आशंका है। ये वो राज्य हैं, जहाँ बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन पैठ बना चुका है।

आतंकी देश की राजधानी दिल्ली में हमले को अंजाम देने की फिराक में है। तहरीक-ए-तालिबान की इंडिया सेल की ओर से दिल्ली में बड़े ब्लास्ट की धमकी दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार (22 मार्च 2022) देर रात तक पुलिस ने सरोजिनी नगर मार्केट समेत कई अन्य जगहों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (इंडिया सेल) की ओर से कुछ लोगों को ईमेल भेजे गए थे, जिसमें दिल्ली में ब्लास्ट की धमकियाँ दी गई थी। बाद में लोगों ने धमकी भरे ई मेल्स को लेकर शिकायत की। यूपी पुलिस ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी।

इसके बाद एहतियातन दिल्ली में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से सरोजिनी नगर मार्केट समेत कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पुलिस का कहना है कि ये एक ‘प्रिवेंटिव सर्च’ था। दिल्ली पुलिस ने बाजारों को बंद करने के किसी भी तरह के आदेश जारी किए जाने से इनकार किया है।

हालाँकि, सरोजिनी नगर मिनी मार्केट के ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा का कहना है कि सुरक्षा के हालात को देखते हुए बाजार को बंद रखने की बात कही है। इस बीच यूपी पुलिस ने भी कहा कि ये धमकी भले ही दिल्ली के लिए हो, लेकिन हमने राज्य में भी अलर्ट जारी किया है। फिलहाल मेल भेजने वाले का पता करने की कोशिशें की जा रही हैं।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भोपाल में आतंकियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि देश के 9 राज्यों में आतंकी वारदातों की आशंका है। ये वो राज्य हैं, जहाँ पर बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन अपनी पैठ बना चुका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -