भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 प्लेन गिराने से पहले विंग कमांडर अभिनन्दन के आखिरी रेडियो मैसेज के आधार पर IAF ने आखिरकार घोषणा कर दी है कि पाकिस्तान के F-16 विमान को अभिनन्दन ने मार गिराया था। मिग-21 में बैठे अभिनन्दन का आखिरी सन्देश था, “R-73 locked।”
BREAKING: IAF now officially attributes Pak F-16 kill to Wg Cdr Abhinandan. R-73 missile from his MiG-21 was the only weapon fired by IAF group of 8 fighters that went up against the inbound Pak Air Force jets. Abhi’s final call was to say R-73 locked, before he fell silent. pic.twitter.com/ppu4WolOtz
— Shiv Aroor (@ShivAroor) March 6, 2019
IAF ने अब आधिकारिक रूप से पाक F-16 को ध्वस्त करने का श्रेय विंग कमांडर अभिनन्दन के नाम कर दिया है। डॉग फाइट के दौरान 8 लड़ाकू विमानों के समूह द्वारा दागे R-73 मिसाइल एकमात्र हथियार थे जो इनबाउंड पाक वायु सेना के जेट F-16 के ऊपर फायर किए गए थे। अभिनंदन ने अपने अंतिम ने रेडियो सन्देश में कहा ‘R-73 लॉक्ड’, इसके बाद उनसे संपर्क टूट गया था।
पाकिस्तान कुछ भी कहे लेकिन भारतीय सेना ने सबूत जारी कर बताया है कि IAF की गई एयर स्ट्राइक में आतंकवादियों के ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह कर दिया गया था। साथ ही, भारत ने F-16 को नष्ट करने के बाद भी सबूत दिए थे।
बता दें कि IAF विंग कमांडर अभिनन्दन को पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था, लेकिन पाकिस्तान पर बढ़ते राजनयिक दबाव के कारण केवल तीन दिनों में ही रिहा करना पड़ा था।