उत्तर प्रदेश पुलिस की ‘आतंकवाद निरोधक शाखा’ (ATS) ने ISIS की विचारधारा वाले एक और आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आतंकी का नाम वज़ीउद्दीन है। वाज़ीउद्दीन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में शोध (Ph.D) का छात्र है। ATS ने मंगलवार (7 नवम्बर, 2023) को उसे छत्तीसगढ़ के दुर्ग से दबोचा है। बाद में ट्रांजिट रिमांड के जरिए आतंकी को लखनऊ लाया गया है।
ऑपइंडिया को पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी वज़ीउद्दीन मूलतः छत्तीसगढ़ के दुर्ग का ही रहने वाला है। वह AMU से पीएचडी कर रहा था। वज़ीउद्दीन अलीगढ़ में अपने जूनियर छात्रों को सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र) विषय पढ़ाता था। इनमें हिंदू छात्रों की भी अच्छी तादाद होती थी। वज़ीउद्दीन को उसकी विचारधारा से जुड़े लोग ‘अमीर’ कह कर पुकारते थे। अमीर शब्द मुस्लिमों में बादशाह की उपाधि माना जाता है। वज़ीउद्दीन सेल्फ रेडिकलाइज़्ड आतंकी बताया जा रहा है।
ATS को वाज़ीउद्दीन के मोबाइल से भड़काऊ और आतंकी साहित्य मिले हैं। फिलहाल उसे ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग से लखनऊ लाया गया है। यहाँ उसे अदालत में पेश कर के रिमांड लेने के प्रयास किए जाएँगे। इस से पहले इसी सप्ताह ATS ने AMU से जुड़े अब्दुल्ला अर्शलान और माज़ बिन तारिक को गिरफ्तार किया था। ये दोनों भी सेल्फ रेडिकलाइज़्ड और ISIS की विचारधारा से प्रेरित बताए गए हैं। वज़ीउद्दीन, अब्दुल्ला अर्शलान और माज़ बिन तारिक पुणे ISIS नेटवर्क से भी कनेक्टेड हैं।
शाहजवाज और अब्दुल्ला की बीवियाँ पहले थीं हिन्दू
इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पिछले 2 माह के अंदर पकड़े गए 2 अलग-अलग आतंकियों ने हिन्दू लड़कियों से निकाह किए हैं। अक्टूबर माह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए आतंकी शाहनवाज ने 2021 में हिन्दू लड़की से निकाह किया था। शाहनवाज की बीवी का पहले नाम बसंती पटेल था जो निकाह के बाद खदीजा मरियम बन गईं थीं।
वहीं नवंबर 2023 के पहले हफ्ते में पकड़े गए आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान ने भी हिन्दू लड़की से निकाह किया है। अब्दुल्ला अर्सलान की बीवी मूलतः हाथरस की रहने वाली है। वह AMU की पूर्व छात्रा है जो अब्दुल्ला से अधिक पढ़ी लिखी बताई जा रही है। अब्दुल्ला की बीवी का निकाह पूर्व नाम कीर्ति शर्मा बताया जा रहा है। उनके पिता सरकारी कर्मचारी हैं। अब्दुल्ला का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। ऐसे में कीर्ति शर्मा उसके जाल में कैसे फँसी इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है।