अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर कर किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी का बयान आया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतावनी देकर कहा है कि जो भी कोई युवा सड़कों पर होने वाले उपद्रव का हिस्सा होगा वह अग्निवीर के लिए एप्लाई नहीं कर सकता।
उन्होंने जानकारी दी कि अभ्यार्थी को इस पोस्ट के लिए आवेदन देने से पहले ये डिक्लेयर करना होगा कि वह किसी प्रकार के दंगों में शामिल नहीं रहा। उन्होंने साफ किया अगर कोई भी युवक ऐसी गतिविधियों में शामिल है फिर वो भारतीय सेना नहीं ज्वॉइन कर सकता।
Indian Army’s foundation in discipline. No space for arson, vandalism. Every individual will give a certificate that they were not part of protest or vandalism. Police verification is 100%, no one can join without that: Lt General Anil Puri, Addit’l Secy, Dept of Military Affairs pic.twitter.com/Ta421tRpkT
— ANI (@ANI) June 19, 2022
लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने ये भी जानकारी दी कि पहले तो अग्निवीर में साथ जोड़ने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन आदि किया जाएगा। यदि किसी गलती के कारण हिंसक प्रदर्शन में शामिल युवक सेना से जुड़ भी जाता है तो उसकी सच्चाई पता चलने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की नींव अनुशासन है। यहाँ आगजनी और तोड़फोड़ के लिए कोई जगह नहीं है। लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हर व्यक्ति को एक प्रमाण दिया जाएगा कि वह ऐसे प्रदर्शन और तोड़फोड़ का हिस्सा नहीं रहा। पुलिस सत्यापन तो 100 % होगा ही, उसके बिना किसी को ज्वाइनिंग नहीं दी जाएगी।”
And if any FIR lodged against them, they can’t join…They (aspirants) will be asked to write as part of the enrollment form that they were not part of the arson, their police verification will be done:Lt General Anil Puri, Addit’l Secy, Dept of Military Affairs #AgnipathScheme pic.twitter.com/7N1InFsBzG
— ANI (@ANI) June 19, 2022
अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने बताया कि अगर किसी अभ्यार्थी को लेकर ये पता चला कि उसके विरुद्ध एफआईआर हुई थी तो उसे सेना में जुड़ने का अवसर नहीं दिया जाएगा। सेना में अनुशासनहीनता नहीं बर्दाश्त की जाएगी। हर अभ्यार्थी लिखित में देगा कि वो हिंसा या आगजनी में शामिल नहीं थे।
#WATCH No rollback of #Agnipath scheme, says Lt General Anil Puri, Additional Secy, Dept of Military Affairs, MoD pic.twitter.com/d4raPk9IjN
— ANI (@ANI) June 19, 2022
उन्होंने योजना संबंधी जानकारी देते हुए कहा, अभी मंत्रालयों और सेना को इसकी प्रक्रिया और भावी फायदों का डिटेल बनाने में समय चाहिए। ये रातोंरात नहीं हो सकता। रही बात इसे वापसी लिए जाने की तो ये बिलकुल नहीं वापस ली जाएगी। वह पूछते हैं- “आखिर क्यों स्कीम वापस ली जाए। ये एक देश को युवाओं का बनाने के लिए है। आप जानते हैं क्या कि ऊँचाई वाली जगहों पर कितनी जान जाती है? जानें, फिर पता चलेगा हमें युवाओं की जरूरत क्यों है।”
सारे सवालों के जवाबों के साथ लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने ये भी बताया कि अग्निपथ को लेकर जो विरोध प्रदर्शन हुआ उसकी वजह से सरकार ने अपने नियम परिवर्तित नहीं किए, इनके ऊपर पहले से काम किया जा रहा था।