ओडिशा के संबलपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर बुधवार (12 अप्रैल 2023) को निकाली गई मोटरसाइकिल रैली को कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ ने निशाना बनाया। मस्जिद के पास पहुँचते ही भीड़ ने रैली में शामिल लोगों पर हमला कर दिया। पथराव की इस घटना में 10 पुलिस वाले घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद संबलपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ओडिशा में विशुवा संक्रांति या पाना संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इसी अवसर पर हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। इस साल यह उत्सव 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसके पहले 12 अप्रैल को हनुमान जयंती समन्वय समिति व बजरंग दल की तरफ से बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली जब धानुपाली इलाके के एक मस्जिद के पास पहुँची तो अचानक रैली में शामिल लोगों पर पथराव शुरू हो गया।
Violence during Hanuman Jayanti rally in Sambalpur. Peaceful are sperading faster than Covid virus.
— Melon Musk🚩 (@melon_musk00) April 13, 2023
10 police personnel including the Additional Superintendent of Police (ASP) of Sambalpur and the IIC of Dhanupali Police Station were injured .
All school and colleges colsed. pic.twitter.com/8QAoByIgmv
पथराव के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। पथराव की घटना में संबलपुर के ASP सहित 10 पुलिस वालों को भी चोटें आई हैं। पुलिस वालों के अतिरिक्त और कितने लोग जख्मी हुए हैं, इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। रैली पर पथराव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मस्जिद के पास मुस्लिम भीड़ इकट्ठी होकर पत्थरबाजी कर रही है। कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा की गई हिंसा एवं उपद्रव के बाद रैली में शामिल 2 पहिया गाड़ियाँ सड़कों पर बिखरी पड़ी हैं। एक महिला पुलिस अधिकारी को गंभीर चोट लगी है।
Violence in Sambalpur during a rally in Dhanupali Chhak; 10 police personnel, including ASP & Dhanupali IIC, injured in stone hurling#Odisha pic.twitter.com/33LgUCveBh
— OTV (@otvnews) April 12, 2023
पथराव के बाद फैली हिंसा में कई स्थानीय दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। कई मोटरसाइकिल और कारों को क्षति पहुँचाई गई। बढ़ती हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने फौरी तौर पर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया। जिले के सभी 6 पुलिस स्टेशनों में धारा 144 लगा दी गई है।
Odisha | A case has been registered and 40 people have been detained till now. Three police officials have got injured. Today a flag march will be conducted in the area. Patrolling will be done and a meeting will be also conducted to maintain law & order in the area. Force has… pic.twitter.com/q0rL2lIdur
— ANI (@ANI) April 13, 2023
संबलपुर के एसपी बी गंगाधर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मामले की जाँच की जा रही है। अब तक 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस बल सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
इससे एक दिन पहले जयब्रत डे नाम के एक स्थानीय नेता के फोन में कुछ वीडियो मिला था, जिसमें ‘हिंसा भड़काने’ की बात थी। इसके बाद जयब्रत को गिरफ्तार कर लिया गया। जयब्रत भाजयुमो (BJYM) के पूर्व नेता थे, जो बाद में बीजद में शामिल हो गए थे। बाद में उन्हें ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए बीजद से भी निष्कासित कर दिया गया था।
रिपोर्टों में कहा गया है कि डे के फोन में आम जनता को लाठी और पत्थरों के साथ तैयार होकर आने के मैसेज भरे हुए मिले। उन्हें दहनुपाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था जहां वह पहले भी हिंसा से जुड़ी घटनाओं में गिरफ्तार हो चुका है।