पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ईशनिंदा का आरोप लगाकर इस्लामी कट्टरपंथियों की हिंसक भीड़ ने एक शख्स की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उस पर कुरान के पन्ने जलाने का आरोप था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने में बैठाया हुआ था, लेकिन कट्टरपंथियों को लगा कि कानूनी सजा उसके लिए कम है इसलिए भीड़ पहले थाने पहुँची, वहाँ उन्होंने हंगामा किया। इसके बाद आगजनी हुई फिर युवक को थाने से निकालकर भीड़ ने मारा, और आखिर में उसे उसी आग में झुलसने को झोंक दिया।
पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार (20 जून) रात को खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले के मद्यन इलाके में कुरान का अपमान करने वाले व्यक्ति की भीड़ ने हंगामे के बाद हत्या कर दी। घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं।
A Pakistani mob has burnt another ‘blasphemer’ alive. This is the fifth case of lynching this year alone.
— Harris Sultan (@TheHarrisSultan) June 20, 2024
These guys are coming to live in your neighbourhood soon.
Just last month, an angry mob killed a Christian for allegedly burning a Quran.
pic.twitter.com/ert6Rb8yRl
स्वात के जिला पुलिस अधिकारी (DPO) जहीदुल्लाह ने बताया कि मरने वाला शख्स सियालकोट का रहने वाला है और शख्स पर आरोप था कि उसने पवित्र कुरान के कुछ पन्ने कथित तौर जलाए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लिया, लेकिन कुछ देर बाद भीड़ ने थाने को घेर लिया पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए हवाई फायर भी किए।
पुलिस के मुताबिक भीड़ इतनी बड़ी तादाद में थी कि उन्हें काबू करना नामुमकिन था। इस दौरान भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पत्थरबाजी करते हुए उसमे आग लगाई और शख्स को लाठी-डंडों से पीटते हुए बाहर ले गई। शख्स के मौत के बाद भीड़ उसकी बॉडी को भी आग लगा दी।
A tourist from Punjab was burnt alive inside the police station by an angry mob after being accused of blasphemy. pic.twitter.com/xFXnqaiMbm
— Arshad Yousafzai (@Arshadyousafzay) June 20, 2024
बता दें कि पाकिस्तान की इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक का शव आग में जल रहा है और कट्टरपंथियों की भीड़ चारों ओर खड़े होकर खुशी से हल्ला कर रही है। आग में जूते फेंके जा रहे हैं। पीछे से सीटी मारने की आवाज आ रही है।
लोग इस प्रकार से इस्लामी कट्टरपंथियों की क्रूरता देख ज्यादा हैरान नहीं हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि ये पहला मामला नहीं है जब उन्होंने किसी को इतनी बर्बरता से मौत के घाट उतारा हो। मई के आखिर में ही पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब इलाके में भीड़ ने एक ईसाई युवक को पीट पीटकर मार डाला था। फरवरी में भी भीड़ ने कुरान के अपमान के आरोप में एक मुस्लिम शख्स की हत्या कर दी थी।