Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यबॉडी की तौबा-तौबा हो गई… 'लीजेंड चैंपियन्स' को Video पड़ी भारी, हरभजन-युवराज-सुरेश रैना-गुरकीरत मान...

बॉडी की तौबा-तौबा हो गई… ‘लीजेंड चैंपियन्स’ को Video पड़ी भारी, हरभजन-युवराज-सुरेश रैना-गुरकीरत मान के खिलाफ पुलिस से शिकायत: जानिए क्या है मामला

वीडियो में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और रैना लँगड़ाते हुए और अपनी पीठ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे पता चलता है कि मैच के कारण उनके शरीर पर कितना शारीरिक असर पड़ा है।

भारत की साल 2011 की क्रिकेट विश्व कप चैंपियन टीम के 3 बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई है। ये एफआईआर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना के साथ ही गुरकीरत मान के खिलाफ भी की गई है। इसके साथ ही मेटा-इंडिया के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसी बीच, हरभजन सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जिसमें उन्होंने हाथ जोड़कर माफी माँगी है।

दरअसल, कुछ दिन पहले इंग्लैंड में खेले गए लीडेंट्स वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती थी। इसी ट्रॉफी की जीत के बाद पूर्व खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और रैना लँगड़ाते हुए और अपनी पीठ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे पता चलता है कि मैच के कारण उनके शरीर पर कितना शारीरिक असर पड़ा है। वीडियो के साथ टाइटल में लिखा गया, ‘बॉडी की तौबा-तौबा हो गई है 15 दिनों के लीजेंड क्रिकेट में…शरीर का हर हिस्सा टूट रहा है। हमारे भाइयों विकी कौशल और करण औजला को हमारे तौबा-तौबा गाने के संस्करण से सीधी चुनौती। क्या गाना है।’ हालाँकि विवाद बढ़ने की वजह से हरभजन सिंह ने ये वीडियो हटा लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉइमन्ट फॉर डिसएबल्ड के अध्यक्ष अरमान अली ने दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस थाना के प्रभारी से चारों क्रिकेटरों की शिकायत की है। इसके साथ ही उन्होंने मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संध्या देवनाथन के खिलाफ भी शिकायत की है।

अरमान अली बोले, “मुझे लगता है कि यह भारत के 10 करोड़ से अधिक दिव्यांग लोगों का अपमान है, हरभजन सिंह एक सांसद हैं और उन्हें दिव्यांगों के लिए आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वह किस तरह का वीडियो बना रहे हैं? भारत में दिव्यांगता को लेकर जागरूकता की भारी कमी है, आप मिथक फैला रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं और इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई है।”

इस बीच, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और क्रिकेट के मैदान में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने लोगों से माफी माँगी है। हरभजन सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर हमारे ‘तौबा तौबा’ वाले हाल के वीडियो के बारे में शिकायत कर रहे हैं उन लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूँ कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे। हम हर व्यक्ति और समुदाय का सम्मान करते हैं और यह वीडियो सिर्फ 15 दिनों तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर पर पड़ने वाले असर को दिखाने के लिए था। हम किसी का अपमान नहीं कर रहे। अगर फिर भी आप लोगों को यही लगता है, तो मैं अपनी तरफ से बस इतना ही कह सकता हूं कि सभी से माफी चाहता हूँ… कृपया इसे यहीं रोकें और आगे बढ़ें। खुश और स्वस्थ रहें।”

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की ट्रॉफी भारत की टीम ने जीता। ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया, जिसमें लीग मैचों में चौथे नंबर की टीम रहे भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जिमसें युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -