खुदरा मुद्रास्फीति पिछले 18 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। ये दिसंबर में घटकर 2.19% रही। सब्ज़ी, फल और ईंधन के सस्ते होने से खुदरा मुद्रास्फीति में अपने निचले स्तर पर आ गई है।
Consumer Inflation down to 2.19 % in December 2018 as compared to 2.33% in November 2018. pic.twitter.com/dSWHRQvKCH
— ANI (@ANI) January 14, 2019
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में 2.33 प्रतिशत तथा दिसंबर, 2017 में 5.21 प्रतिशत पर थी। और इससे पहले जून, 2017 में मुद्रास्फीति 1.46 प्रतिशत के निचले स्तर पर थी। पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कमी से इन उत्पादों की मूल्यवृद्धि घटी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी करते हुए इसकी जानकारी दी।