न्यूज़ चैनलों पर आम मुद्दों पर बहस होने के कार्यक्रम आम हैं। यह मुद्दे राजनीतिक भी हो सकते हैं और सामाजिक भी। टीवी पर बहस के कार्यक्रम में यदि किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न होता है तो उसे शांत करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन कभी-कभी हालात इतने विपरीत हो जाते हैं कि बहस पर आधारित यह कार्यक्रम आपसी झगड़े का कारण बन जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला यूपी के संत कबीर नगर का है, जहाँ शुक्रवार (22 फ़रवरी 2019) को एक न्यूज़ चैनल द्वारा आयोजित डिबेट के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान माहौल इस क़दर बिगड़ा कि आपस में हाथापाई हुई और कुर्सियों को एक-दूसरे पर फेंका गया। इस अफ़रा-तफरी में भालचंद्र यादव समर्थकों के साथ मारपीट हुई और धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर यादव का पैर टूट गया।
ख़बरों के अनुसार, कुर्सियों को एक-दूसरे पर फेंकने के दौरान वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय भी घायल हो गए। कार्यक्रम स्थल से निकलकर राजेश पांडेय पार्टी के ज़िला कार्यालय पहुँचे, जहाँ कुछ देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।
दरअसल, दोपहर क़रीब तीन बजे जूनियर हाईस्कूल परिसर में लोकसभा चुनाव में सीटों के बँटवारे पर एक बहस का आयोजन किया गया। इस बहस के कार्यक्रम में कई दलों के नेता मौजूद थे। चर्चा के दौरान सीटों के बँटवारे को लेकर सपा-बसपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्ति की गई। इसके बाद सपा कार्यकर्ता आपस में मार-पीट करने लगे। जिलाध्यक्ष गौहर समेत बाक़ी के नेताओं ने मामले को किसी तरह शांत कराया।