Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'हिंदी इंडस्ट्री के कलाकार हिंदी भी नहीं बोल पाते' : जिस महिला सिंगर को...

‘हिंदी इंडस्ट्री के कलाकार हिंदी भी नहीं बोल पाते’ : जिस महिला सिंगर को सलमान खान के कारण मिली रेप धमकियाँ, उसने बॉलीवुड पर कसा तंज

सोना मोहपत्रा ने बॉलीवुड कलाकारों की समस्या को उजागर करते हुए ये भी ध्यान दिलाया कि कैसे साउथ इंडियन सिनेमा अपनी संस्कृति को बढ़ावा देता है और बॉलीवुड के लोग हिंदी बोलने के लिए ही संघर्ष कर रहे हैं।

हिंदी सिनेमा में काम करने के बावजूद हिंदी में ढंग से बात न कर पाना कई बॉलीवुड हस्तियों की दिक्कत रही है। अब गायिका सोना मोहपात्रा ने इसी किस्म के कलाकारों पर अपना बयान दिया है। सोना ने कहा है कि ये शर्मनाक बात है कि बॉलीवुड के कलाकार हिंदी सिनेमा से जुड़े हैं लेकिन हिंदी में ही बात नहीं कर पाते।

ZEE5 की डॉक्यूमेंट्री ‘शटअप सोना’ में जल्द नजर आने वाली सोना मोहपत्रा ने बॉलीवुड कलाकारों की समस्या को उजागर करते हुए ये भी ध्यान दिलाया कि कैसे साउथ इंडियन सिनेमा अपनी संस्कृति को बढ़ावा देता है और बॉलीवुड के लोग हिंदी बोलने के लिए ही संघर्ष कर रहे हैं।

इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने अपनी यह प्रतिक्रिया दी। उनसे हिंदी भाषा पर छिड़े डिबेट से जुड़ा सवाल किया गया था। इस पर सोना ने इंडिया टुडे को कहा, “मैं एक चीज कहना चाहूँगी कि मैंने आरआरआर और पुष्पा देखी। मैं सच में नाच-कूद रही थी…। कमाल है! सारे प्रयास, आर्ट डायरेक्शन, कास्टिंग सब बेहतरीन था। उन्हें हमेशा संस्कृति को बढ़ावा देते देखना अच्छा लगता है। “

आगे वह बोलीं, “हालाँकि, हमारे पास कुछ महान बॉलीवुड कलाकार हैं जो मुश्किल से हिंदी बोलते हैं और ये शर्म की बात है। क्योंकि, हिंदी फिल्म स्टार की हिंदी फर्राटेदार होनी चाहिए। भारती संस्कृति साउथ की फिल्मों में मजबूती से दिखती है।”

सुदीप किच्चा और अजय देवगन बहस

सोना मोहपात्रा ने जिस हिंदी मसले पर अपनी राय रखी है, उसकी वजह से पिछले दिनों अजय देवगन और सुदीप किच्चा के बीच सोशल मीडिया पर नोंक-झोंक हो गई थी। सुदीप किच्चा ने हिंदी भाषा को लेकर कहा था कि जैसे दक्षिण भारतीय सिनेमा ने पिछले दिनों हिट फिल्में दी हैं उस हिसाब से हिंदी को राष्ट्रीय भाषा नहीं कहा जा सकता। इसी पर अजय देवगन ने उन्हें जवाब दिया था कि अगर बात ऐसी है तो उन्हें अपनी फिल्में हिंदी में डब करवाने की जरूरत क्यों पड़ती है? 

सोना मोहपात्रा को मिली रेप धमकी

उल्लेखनीय है कि सोना मोहपात्रा इससे पहले सलमान खान पर बयान देने के बाद चर्चा में आई थी। उन्होंने बताया था कि कैसे सलमान खान पर बोलने के कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। लोग उन्हें रेप से लेकर हत्या तक की धमकी देने लगे थे। इतना ही नहीं उनकी तस्वीरें मॉर्फ करके पॉर्न साइट्स पर डाल दी गई थी। स्टूडियो में उन्हें लंच बॉक्स में मल भर के भेजे गए थे। ये सब उनके साथ 2016 में दिए गए बयान के बाद हुआ था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -