गुजरात के राजकोट जिले में पिछले आठ सालों से एक व्यक्ति नग्न अवस्था में एक पेड़ में लोहे की जंजीरों में बँधा हुआ है। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना बोटाद तालुका के सर्वा गाँव की है। यहाँ 22 वर्षीय महेश ओलकिया बीते आठ सालों से एक पेड़ से बँधे हुए अपना जीवन जी रहा है। सर्दी हो, गर्मी या फिर बरसात, कोई भी उन पर रहम नहीं दिखाता है। लेकिन एक सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयासों की बदौलत महेश को जल्द ही अपना अपना जीवन गौरव के साथ जीने का मौका मिल सकता है।
बताया जाता है कि आठ साल पहले महेश ने लोगों से हिंसक व्यवहार करना शुरू कर दिया था। हर किसी को मारना, उस पर पत्थर फेंकना उसकी आदत बन गई थी। ऐसे में गरीबी से त्रस्त झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवार ने अपने बेटे को 14 साल की उम्र में ही नग्न अवस्था में एक पेड़ से बाँध दिया था। महेश के पिता प्रागजी ओलकिया ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार है। इसके चलते वह हिंसक हो जाता है। ऐसे में अगर कोई उसके पास जाता है तो वह पथराव शुरू कर देता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम बहुत गरीब हैं और उसके इलाज या उसे कहीं भी रखने के लिए हमारे पास कोई संसाधन नहीं है। इसलिए, हमने उसे एक पेड़ से जंजीर से बाँधकर रखा हुआ है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यबू पर खजुभाई के नाम से मशहूर सोशल मीडिया कॉमेडियन नितिन जानी को हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस परिवार के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद वह उस परिवार से मिलने उनके गाँव गए थे। नितिन जानी को लोग सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी जानते हैं। इससे पहले भी उन्होंने बेसहारा और गरीब परिवारों की मदद की है।
परिवार और मानसिक रूप से बीमार महेश से मिलने के बाद जानी बताया कि हमने गाँव के बाहरी इलाके में परिवार के लिए एक घर बनाया है। हमने वहाँ बिजली और पंखे की व्यवस्था भी की है। महेश को खाना-पानी भी दिया है। वह मौजूदा समय में हिंसक है। इसलिए हम एक-दो दिन में उसे इलाज के लिए किसी साइकोलॉजिस्ट के पास ले जाएँगे।