पूर्वी अफ्रीकी देश युगांडा के एक स्कूल पर हुए आतंकी हमले में 41 लोगों की मौत हो गई। इनमें 38 छात्र हैं। 8 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 6 छात्रों को आतंकियों ने अगवा कर लिया है। ISIS से जुड़े आतंकी संगठन ADF ने बच्चों के हॉस्टल में भी आग लगा दी। घटना शुक्रवार (16 जून 2023) रात की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने पश्चिम युगांडा में कांगो सीमा के पास एमपोंडवे कस्बे के लुबिरिहा स्कूल पर हमला किया। एमपोंडवे के महापौर सेलवेस्ट मोपेज ने कहा है कि मरने वालों में एक गार्ड, दो स्थानीय लोग व शेष छात्र हैं। आतंकियों ने कुछ लोगों का गला धारदार हथियारों से काट दिया। वहीं कुछ को गोली मारी गई। हॉस्टल में आग लगाए जाने के कारण भी कई लोगों की मौत हो गई।
CNN ने युगांडा की सेना के हवाले से कहा है कि इस्लामी आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (ADF) के करीब 20 आतंकियों ने स्कूल पर हमला किया था। हमले के वक्त स्कूल में 62 लोग मौजूद थे। अब तक 41 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
ADF के आतंकियों ने स्कूल में हमला करने और बच्चों समेत अन्य लोगों की हत्या करने के बाद 6 छात्रों का अपहरण कर लिया। पुलिस को संदेह है कि सभी आतंकी कांगो के विरुंगा नेशनल पार्क में छिपे हो सकते हैं। पुलिस और सेना ने स्थानीय लोगों से भी आतंकियों की मदद करने वालों की निशानदेही व आतंकियों की पहचान में मदद करने की अपील की है।
बता दें कि इससे पहले ADF के आतंकियों ने अप्रैल में भी एक गाँव में हमला किया था। इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा मार्च में भी युगांडा के मुकोंदी गांव में ADF के आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी। साल 2021 में राजधानी कंपाला में हुए आत्मघाती बम धमाके के लिए भी युगांडा सरकार ADF को ही जिम्मेदार ठहराती है।