Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'मायावती बिजली के नंगे तार जैसी, बीजेपी ने 3 बार CM बनाया, जान बचाई...

‘मायावती बिजली के नंगे तार जैसी, बीजेपी ने 3 बार CM बनाया, जान बचाई फिर भी धोखा दिया’

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त राज्य मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश ने बसपा संस्थापक काशीराम की मौत पर संदेह जताते हुए कहा कि जॉंच के डर से घबरा कर मायावती ने अपने सुर बदले हैं।

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त राज्य मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तीखे हमले किए हैं। मायावती की तुलना बिजली के नंगे तार से करते हुए उन्होंने कहा है कि जो भी उनके करीब जाएगा उसका अस्तित्व ख़त्म जाएगा।

उन्होंने कहा, “मायावती बिजली के नंगे तार जैसी हैं। उन्हें जो भी छुएगा, मर जाएगा। भाजपा ने उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनाया, उनकी जान बचाई लेकिन उन्होंने उसे धोखा दिया।” उन्होंने बसपा संस्थापक काशीराम की मौत पर भी संदेह जताया है। उन्होंने कहा, “काशीराम की मौत स्वभाविक नहीं थी। उनकी मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई थी। वे मायावती की निगरानी में थे। काशीराम की बहन ने कहा था कि मायावती ने उनकी हत्या की है। मैं मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जॉंच की गुजारिश करूंगा।”

धर्मेश आगरा छावनी से विधायक हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में वे समाज कल्याण तथा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्यमंत्री हैं। बकौल धर्मेश मायावती विश्वसनीय नहीं हैं और उन्होंने सबको धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सपा का इस्तेमाल कर उन्होंने 10 सीटें जीती और नतीजे आने के बाद उसे भी धोखा दे दिया। उनके अनुसार, मायावती के पास अब कोई विकल्प नहीं बच गया। उन्होंने जो अकूत संपत्ति जुटाई है उसकी जॉंच हो रही है। इससे डर कर उन्होंने अपने सुर बदले हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रति ​हाल के समय में मायावती के रुख में नरमी देखी जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -