Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजहिन्दू महिला कर्मचारी से नगर पालिका के क्लर्क गफ्फार ने की अश्लील हरकत, करतूत...

हिन्दू महिला कर्मचारी से नगर पालिका के क्लर्क गफ्फार ने की अश्लील हरकत, करतूत CCTV में कैद: शाहजहाँपुर पुलिस ने केस दर्ज किया

पुलिस ने आरोपित हेड क्लर्क गफ्फार पर IPC की धारा 294 (सार्वजानिक स्थल पर अश्लील हरकत) के आरोप में FIR दर्ज किया है। मामले की जाँच व आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो में पहले आरोपित द्वारा महिला को अपने पास बुलाया गया।

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में नगरपालिका के एक क्लर्क पर अपनी हिन्दू महिला सहकर्मी से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। शनिवार (7 जुलाई 2023) को इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोपित क्लर्क का नाम गफ्फार उर्फ़ शफीक है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गफ्फार पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जाँच कर रही है। नगरपालिका अध्यक्ष ने भी गफ्फार को नोटिस जारी कर के जवाब तलब किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला शाहजहाँपुर जिले के थानाक्षेत्र जलालाबाद का है। दर्ज FIR में शिकायतकर्ता खुद पुलिस ही है। पुलिस के मुताबिक 7 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जब इस वीडियो की जाँच थाने पर की गई थी महिला से अश्लील हरकतें करने वाला नगर पालिका में बड़े बाबू (हेड क्लर्क) के पद पर तैनात गफ्फार निकला। गफ्फार के अब्बा का नाम दूल्हा खाँ है जो जलालाबाद के ही नवीननगर मोहल्ले का रहने वाला है। पीड़िता हिन्दू महिला भी स्थानीय जलालाबाद की रहने वाली है।

पीड़िता भी उसी नगरपालिका ऑफिस में काम करती है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। पुलिस ने आरोपित हेड क्लर्क गफ्फार पर IPC की धारा 294 (सार्वजानिक स्थल पर अश्लील हरकत) के आरोप में FIR दर्ज किया है। मामले की जाँच व आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वायरल वीडियो में पहले आरोपित द्वारा महिला को अपने पास बुलाया गया। जब पीड़िता गफ्फार की कुर्सी के पास पहुँची तब उस से अश्लील हरकतें की गईं। यह हरकत ऊपर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो पुराना है। आरोप यह भी है कि इसका संबंध पेंडिंग पड़े 70 लाख रुपयों के पेमेंट से भी है। जलालाबाद के नगरपालिका चेयरमैन शकील अहमद के मुताबिक उन्होंने हेड क्लर्क गफ्फार को नोटिस दे कर जवाब तलब किया है। आरोपित गफ्फार ने वीडियो को एडिटेड बताते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -