पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के कलियागंज में कथित बलात्कार के बाद एक नाबालिग दलित लड़की की हत्या कर दी गई। इस घटना से आक्रोशित होकर लोग सड़कों पर उतर आए और उन पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। वहीं, NCPCR के प्रमुख ने घटनास्थल पर जाने की बात कही है।
कलियागंज में गुरुवार (20 अप्रैल 2023) की शाम को एक किशोरी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। रात होने के बावजूद वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए। उसके परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने किशोरी की पूरी रात तलाश की। जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी बीच अगले दिन नहर में एक किशोरी की लाश तैरती हुई लोगों ने देखा। इसके बाद लोगों ने उसकी पहचान लापता किशोरी के रूप में की। इस घटना के बाद इलाके लोग आक्रोशित हो गए और आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की माँग को लेकर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज किया।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि जब पुलिस की टीम लड़की का शव लेने के लिए पहुँची तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। अधिकारी का कहना है कि गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया। इस दौरान वे सड़कों पर टायर जलाकर ट्रैफिक को पूरी तरह जाम कर दिया था।
पुलिस का कहना है कि भीड़ को काबू में करने के लिए लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ा और आँसू गैस के गोले दागे गए। पुलिस की इस कार्रवाई में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जाँच कर ही है।
जिले के एसपी का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लाठी चार्ज और आँसू गैस के गोले दागने को लेकर उन्होंने कहा कि पीड़िता का शव जब्त कर जल्द-से-जल्द पोस्टमॉर्टम कराने के लिए ऐसा करना पड़ा, महत्वपूर्ण सबूत खो न जाएँ।
West Bengal | Two people have been arrested based on the complaint given by the deceased's family. Police had to use tear gas at the protesters to recover the victim's body from them to ensure an early post-mortem so that important evidence is not lost. The incident will be…
— ANI (@ANI) April 21, 2023
उधर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने कहा कि वे कालियागंज में नाबालिग के कथित बलात्कार और हत्या की सूचना मिलने के बाद जाँच के लिए जा रहे हैं। हमने इस घटना की जानकारी राज्य सरकार के मुख्य सचिव और उत्तर दिनाजपुर के कलेक्टर को दोपहर में दी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।”
एक न्यूज का लिंक साझा करते हुए प्रियंक ने कहा, “पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में जिस लड़की का सामूहिक बलात्कार और हत्या की गई उसके शव को इस तरह बेइज्जत करने का आरोप पुलिस पर लगा है। लड़कियों को न्याय, दोषियों को सज़ा मिले इस अध्ययन के लिए आज वहाँ जा रहा हूँ।”
पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर में जिस बच्ची की सामूहिक बलात्कार व हत्या की गयी उसके शव को इस तरह अपमानित करने का आरोप पुलिस पर है।
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) April 22, 2023
बच्ची को न्याय,दोषियों को सज़ा मिले इस हेतु जाँच के लिए आज वहाँ जा रहा हूँ।
राज्य सरकार को कल सूचना दी थी,कोई उत्तर नहीं मिला है।@MamataOfficial pic.twitter.com/U3hiKviSUq
इस घटना के बाद विपक्षी दल भाजपा राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में अराजकता का आरोप लगाया और अपराध के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पुलिस अगले महीने TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की प्रस्तावित यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने में व्यस्त है।
Sorry state of Law & Order situation in WB as @WBPolice is busy with making security arrangements for "Bhaipo's Nabajowar".
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) April 21, 2023
Unfortunately the common people; especially women are paying the price.
The perpetrators are getting emboldened due to the inaction of the State Government.
सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस भाजपा विधायकों को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रही है। उन्होंने पुलिस पर सबूतों को मिटाने का भी आरोप लगाया। बता दें कि घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है।