सोशल मीडिया पर एक शराब की बोतल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस शराब की बोतल का नाम पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना का उपहास करते हुए रखा गया है। शराब का नाम लिखा है ‘Ginnah’। इस बोतल पर उनका एक छोटा सा परिचय देते हुए बताया गया है कि जो चीजें इस्लाम में प्रतिबंधित हैं, जिन्ना ने वह सब कुछ किया। जैसे सिगार, शराब और पोर्क खाना।
बोतल के पीछे एक संदेश भी लिखा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि इस शराब का नाम पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की याद में रखा गया है।
एक ट्विटर यूजर ने जिन्ना के नाम पर गिन्ना नाम की शराब की बोतल की तस्वीरें पोस्ट कीं। बोतल के लेबल पर लिखा है, “इन द मेमोरी ऑफ द मैन ऑफ प्लेजर, हू वाज जिन्ना।” इस खबर को एएनआई ने भी ट्वीट किया है। हालाँकि समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बोतल की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। लेकिन कई ट्विटर यूजर्स गिन्ना नाम की शराब के बारे में लगातार पोस्ट कर रहे हैं।
‘In the memory of the man of pleasure’: Alcoholic drink named after Pak founder Jinnah
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/qiuEs1LYdc pic.twitter.com/sYIgKZlyZc
बोतल पर लिखा है “मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे जो 1947 में एक धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में अस्तित्व में आए।”
आगे लिखा है, कुछ दशक बाद पाकिस्तान के चार सितारा जनरल मोहम्मद जिया-उल-हक ने 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का तख्तापलट कर दिया था।
इस बारे में बॉटल पर लिखा है, ”कुछ दशक बाद पाकिस्तान को एक सैन्य तानाशाह ने वाशिंगटन डीसी में बैठे अपने समर्थकों की मदद से ऐसी स्थिति में पहुँचाया, मानों किसी को पहाड़ की चोटी से धक्का दे दिया गया हो। पाकिस्तान एक अशांत जगह के रूप में तब्दील हो गया। जहाँ वह (तानाशाह) और कुछ मौलाना अपने खतरनाक इरादों को अमलीजामा पहनाने लगे।”
लेबल पर लिखा गया है कि एमए जिन्ना को कभी भी यह मंजूर नहीं होगा जबकि उन्होंने पूल बिलियर्ड्स, सिगार, पोर्क सॉसेज के साथ-साथ बढ़िया स्कॉच व्हिस्की और शराब का आनंद लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल अल्कोहल की इस बॉटल पर लिखा संदेश दरअसल, पाकिस्तान और जिन्ना पर कटाक्ष है। एक तरफ जहाँ जिन्ना के समर्थकों ने शराब की बोतल पर नाराजगी जताई है। तो वहीं दूसरी ओर कई सोशल मीडिया यूजर चुटकी लेते भी नजर आए हैं।
Damn! We have gin named after our founding father. #Jinnah #Ginnah pic.twitter.com/gMmLDwjCwX
— Blitzkrieg (@OmerSolehri) November 30, 2020
An upgraded Jinnah? pic.twitter.com/jyrprScye7
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) December 2, 2020
A bottle of #Ginnah is a must-have in any gin collection! 😅😅 https://t.co/ckiErfApaO
— Some bits (@thefullmohanty) December 2, 2020