बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि वो देश के 21 हनुमान मंदिरों पर एक श्रृंखला लेकर आ रहे हैं, जिनके माध्यम से उन मंदिरों के बारे में देश-दुनिया को बताया जाएगा। ’21 हनुमान मंदिर’ नाम की इस सीरीज को उनकी कंपनी ‘अनुपम खेर स्टूडियो’ द्वारा निर्मित किया जा रहा है। अनुपम खेर इसी क्रम में शनिवार (30 सितंबर, 2023) को अयोध्या पहुँचे और निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर के दर्शन भी किए।
हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर पहुँच कर अनुपम खेर ने इस श्रृंखला की घोषणा करते हुए वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने हनुमान जी और इस मंदिर से जुड़ी कुछ कहानियाँ भी सुनाईं। इस दौरान उन्होंने याद किया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की नींव रखी थी। अनुपम खेर ने कहा कि मंदिर के उद्घाटन में वो अपनी माँ को लेकर आएँगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत विश्व का सबसे बड़ा देश होगा। हालाँकि, अनुपम खेर द्वारा हनुमान मंदिरों पर श्रृंखला बनाया जाना कुछ वामपंथियों को पसंद नहीं आया।
खुद को लेखिका बताने वाली संगीता ने लिखा, “अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लेने की ज़रूरत है। वो एक जोकर हैं। NFD या FTII से पढ़ा कोई भी व्यक्ति उनके चापलूसी भरे व्यवहार की पुष्टि कर सकता है। ये उनके खून में है, वो इसमें कुछ नहीं कर सकते।” इस पर लोगों ने संगीता को याद दिलाया कि क्या हिन्दुओं को उनकी आस्था के प्रदर्शन का अधिकार नहीं है? वो मंदिर नहीं जा सकते? धर्म के लिए कार्य नहीं कर सकते?
“Someone like Anupam Kher has been very vocal. I don’t think he needs to be taken seriously. He’s a clown. Any number of his contemporaries from NFD and FTII can attest to his sycophantic nature. It’s in his blood, he can’t help it.” – Naseeruddin Shah#Fact https://t.co/zE1yBBdI5a
— Sangita (@Sanginamby) September 30, 2023
वहीं खुद को कॉन्ग्रेसी और राहुल गाँधी की फैन बताने वाली रेणु ने लिखा, “2024 तक आप हर फर्जी हिन्दू, गोदी मीडिया और पालतू अभिनेताओं को रोज 24 घंटे अयोध्या के बारे में बता करते हुए पाएँगे। ऐसा इसीलिए, क्योंकि उनके पास गिनने के लिए कोई अन्य उपलब्धि नहीं है।”
Till 2024 you will find every fake hindu, godi media & paltu actors talking about Ayodhya 24X7 because they dont have any achievements to talk about https://t.co/pZ614xfJ79
— Renu_INC 🇮🇳🇮🇳 (@reji_peter) September 30, 2023
वहीं ‘राजू Massey’ नामक एक यूजर ने लिखा, “सनातन धर्म कोढ़ और कैंसर है।” बता दें कि DMK नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा ने कुछ ऐसा ही बयान दिया था। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताते हुए इसे खत्म करने की बात की थी, वहीं ए राजा ने इसे कोढ़ और कैंसर बता दिया था। इन्हीं नेताओं की बयानबाजी को सोशल मीडिया पर इनके समर्थक दोहरा रहे हैं।
इतना ही नहीं, गुजरात प्रदेश कॉन्ग्रेस के SC विभाग के अध्यक्ष हितेंद्र पीठादिया ने अनुपम खेर के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “मतलब अब फिल्मों में काम छोड़कर भाजपा के एजेंट के तौर पर फुल टाइम काम शुरू कर दिया।
मतलब अब फिल्मों में काम छोड़कर भाजपा के एजेंट के तौर पर फुल टाइम काम शुरू कर दिया!!
— Hitendra Pithadiya 🇮🇳 (@HitenPithadiya) September 29, 2023
बता दें कि अनुपम खेर पिछले 39 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और इस दौरान 536 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है। 21 हनुमान मंदिरों की ताज़ा सीरीज जो वो लेकर आ रहे हैं, उसे TOI में बड़े पद पर रहीं प्रिया गुप्ता ने तैयार किया है। इसका उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी इन पवित्र स्थलों पर पहुँचे। अनुपम खेर ने कहा कि उनका जन्म और पालन-पोषण सनातन परिवेश में हुआ है, जहाँ बचपन से रामायण-महाभारत की कथाएँ उन्होंने सुनी हैं।