इस वीडियो को लेकर दावा है कि अरशद नदीम एक कार्यक्रम में गए थे जहाँ उनकी बातचीत लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी से एकदम करीब बैठकर हुई। वीडियो साझा करने वाले अकॉउंट का नाम OsintTV है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक दाढ़ी वाला शक्स उनके बगल में बैठकर उन्हें मुल्क का नाम रौशन करने की सलाह दे रहा है।
साथ ही कह रहा है- “अगर आप इस तरह अल्लाह के आगे झुकोगे तो पूरे मुसलमानों को आप पर फक्र होगा। बहुत बड़ी बात है। युवा और प्रेरित होंगे।” इस वीडियो में उस शख्स को कहते सुना जा सकता है कि वो लोग प्राइवेट टूर्नामेंट भी करवाएँगे। इस पर अरशद नदीम मुस्कुराते हुए ‘इंशाल्लाह’ कहते हुए भी सुनाई पड़ते हैं।
🚨🚨🚨Big Expose 🇵🇰
— OsintTV 📺 (@OsintTV) August 12, 2024
📍Pakistan national hero and Olympic Gold Medalist Arshad Nadeem has close connections with internationally declared terrorist & terror outfits ?
📍Does he have close links with UN designated terrorist organisation Lashkar-E-Tayyiba Fin sec Harris Dhar.
📍… pic.twitter.com/ZeSVkU4YQ4
इसी वीडियो को साझा करते हुए OsinTV अकॉउंट ने सवाल खड़ा किया कि क्या पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद के आतंकी संगठन के साथ के साथ गहरे संबंध हैं? दूसरा सवाल पूछा कि क्या वो लश्कर ए तैयबा और यूएन द्वारा घोषित किए गए आतंकी हारिस डार से करीबी संबंध रखते हैं?
अकउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा गया- तस्वीर में अरशद नदीम और हारिस डार को आसपास बैठे देखा जा सकता है। कृपया इस मामले में संबंधित कानूनी एजेंसियों को टैग करें और वैश्विक खेल ईकाइयों को भी सूचित करें।
वीडियो में करता है भारत विरोधी बातें
बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के हारिस डार को समय-समय पर भारत विरोधी बातें करते पाया गया है। कुछ बयान तो इस अकॉउंट ने अपने थ्रेड में भी साझा किए हैं जैसे एक बार वो लोगों को संबोधित करते हुए कह रहा था कि अगर अमरीका को अफगानिस्तान से जाना पड़ा तो इंशाल्लाह इंडिया भी कश्मीर से जाना पड़ेगा। एक अन्य वीडियो भी है जिसमें हारिस डार दिखा रहा है कि कहाँ पर अभिनंदन का प्लेन क्रैश हुआ था और भारत को जिल्लत झेलनी पड़ी थी।
🚨🚨🚨 Video of LeT terrorist Harris Dhar ranting against India and Kashmir:
— OsintTV 📺 (@OsintTV) August 12, 2024
"Agar Amreeka Ko Afghanistan se wapis jaana pada… Insha'allah… India bhi Kashmir se jaana padega…" pic.twitter.com/hPqvExcQfH
संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट में हारिस डार आतंकी
मालूम हो कि जिस आतंकी से बातचीत की वीडियो सामने आने पर अरशद नदीम पर सवाल उठे हैं वो सिर्फ भारत विरोधी बयान बाजी नहीं करता बल्कि यून द्वारा बनाई गई आतंकियों की लिस्ट में भी उसका नाम है। साल 2018 में अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने विदेश विभाग के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और उसकी राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को निशाना बनाते हुए सात लोगों को वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) के रूप में नामित किया था। इस लिस्ट में सैफुल्लाह खालिद, मुजम्मिल इकबाल हाशिमी, मुहम्मद हारिस डार समेत 7 नाम थे।
इस रिलीज में हारिस डार के बारे में बताया गया था कि कैसे हारिस डार लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है और एमएमएल का ज्वाइंट सेक्रेट्री भी रह चुका है। इसके अलावा लश्कर-ए-तैयबा की जो छात्र विंग थी अल-मुहम्मदिया स्टूटेंड उसमें भी अधिकारी के तौर पर काम करता था।
इसके अलावा बता दें कि इसी वर्ष पाकिस्तान में जो आम चुनाव हुए थे उसमें हारिस डार ने भी मकाजी मुस्लिम लीग पार्टी से चुनाव लड़ा था। उसे पार्टी ने पंजाब प्रांत में नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए-77 से उतारा था।