Wednesday, November 6, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'तो मुसलमानों को आप पर फक्र होगा': क्या लश्कर आतंकी हारिस डार से है...

‘तो मुसलमानों को आप पर फक्र होगा’: क्या लश्कर आतंकी हारिस डार से है अरशद नदीम का दोस्ताना? ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी का Video वायरल

एक्स पर एक अकॉउंट है OsintTV। इसी अकॉउंट से अरशद नदीम की वीडियो शेयर हुई है। वीडियो में देख सकते हैं कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी हारिस डार उनके बगल में बैठकर उन्हें मुल्क का नाम रौशन करने की सलाह दे रहा है। साथ ही कह रहा है कि अगर आप इस तरह अल्लाह के आगे झुकोगे तो पूरे मुसलमानों को आप पर फक्र होगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 में हुई भाला फेंक प्रतियोगिता में पाकिस्तान के लिए गोल्ड जीतने वाले एथलीट अरशद नदीम पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। लोग उनके परिवार की स्थिति, उनकी आर्थिक हालत और उनके संघर्ष की कहानियाँ साझा कर रहे हैं। दिखाया जा रहा है कि कैसे एक गोल्ड ने उनके जीवन को बदला है। हालाँकि इस बीच X पर मौजूद एक अकॉउंट पर उनकी एक विवादित वीडियो भी सामने आई है।

इस वीडियो को लेकर दावा है कि अरशद नदीम एक कार्यक्रम में गए थे जहाँ उनकी बातचीत लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी से एकदम करीब बैठकर हुई। वीडियो साझा करने वाले अकॉउंट का नाम OsintTV है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक दाढ़ी वाला शक्स उनके बगल में बैठकर उन्हें मुल्क का नाम रौशन करने की सलाह दे रहा है।

साथ ही कह रहा है- “अगर आप इस तरह अल्लाह के आगे झुकोगे तो पूरे मुसलमानों को आप पर फक्र होगा। बहुत बड़ी बात है। युवा और प्रेरित होंगे।” इस वीडियो में उस शख्स को कहते सुना जा सकता है कि वो लोग प्राइवेट टूर्नामेंट भी करवाएँगे। इस पर अरशद नदीम मुस्कुराते हुए ‘इंशाल्लाह’ कहते हुए भी सुनाई पड़ते हैं।

इसी वीडियो को साझा करते हुए OsinTV अकॉउंट ने सवाल खड़ा किया कि क्या पाकिस्तान के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद के आतंकी संगठन के साथ के साथ गहरे संबंध हैं? दूसरा सवाल पूछा कि क्या वो लश्कर ए तैयबा और यूएन द्वारा घोषित किए गए आतंकी हारिस डार से करीबी संबंध रखते हैं?

अकउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा गया- तस्वीर में अरशद नदीम और हारिस डार को आसपास बैठे देखा जा सकता है। कृपया इस मामले में संबंधित कानूनी एजेंसियों को टैग करें और वैश्विक खेल ईकाइयों को भी सूचित करें।

वीडियो में करता है भारत विरोधी बातें

बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के हारिस डार को समय-समय पर भारत विरोधी बातें करते पाया गया है। कुछ बयान तो इस अकॉउंट ने अपने थ्रेड में भी साझा किए हैं जैसे एक बार वो लोगों को संबोधित करते हुए कह रहा था कि अगर अमरीका को अफगानिस्तान से जाना पड़ा तो इंशाल्लाह इंडिया भी कश्मीर से जाना पड़ेगा। एक अन्य वीडियो भी है जिसमें हारिस डार दिखा रहा है कि कहाँ पर अभिनंदन का प्लेन क्रैश हुआ था और भारत को जिल्लत झेलनी पड़ी थी।

संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट में हारिस डार आतंकी

मालूम हो कि जिस आतंकी से बातचीत की वीडियो सामने आने पर अरशद नदीम पर सवाल उठे हैं वो सिर्फ भारत विरोधी बयान बाजी नहीं करता बल्कि यून द्वारा बनाई गई आतंकियों की लिस्ट में भी उसका नाम है। साल 2018 में अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने विदेश विभाग के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और उसकी राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को निशाना बनाते हुए सात लोगों को वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) के रूप में नामित किया था। इस लिस्ट में सैफुल्लाह खालिद, मुजम्मिल इकबाल हाशिमी, मुहम्मद हारिस डार समेत 7 नाम थे।

इस रिलीज में हारिस डार के बारे में बताया गया था कि कैसे हारिस डार लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता है और एमएमएल का ज्वाइंट सेक्रेट्री भी रह चुका है। इसके अलावा लश्कर-ए-तैयबा की जो छात्र विंग थी अल-मुहम्मदिया स्टूटेंड उसमें भी अधिकारी के तौर पर काम करता था।

इसके अलावा बता दें कि इसी वर्ष पाकिस्तान में जो आम चुनाव हुए थे उसमें हारिस डार ने भी मकाजी मुस्लिम लीग पार्टी से चुनाव लड़ा था। उसे पार्टी ने पंजाब प्रांत में नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए-77 से उतारा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -