सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हवन पूजा की एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही लिखा- उत्सव मना रहे सभी लोगों को बधाई। वीडियो के बैकग्राउंड में भजन चल रहा है “मैं तो रूचि, रूचि भोग लगाऊँगी, माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी।”
इस वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी स्लीवलेस सूट पहनकर अपने घर में हवन कर रही हैं। इस दौरान दो पंडित साथ हैं जो उनसे यज्ञ करवा रहे हैं।
वीडियो देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई उनको दयालु बता रहा है तो कोई उन्हें हर धर्म का सम्मान करने वाला कह रहा है। लेकिन कुछ लोगों को उनका ये पूजा पाठ करना पसंद भी नहीं आया।
एक सैफे नाम के यूजर ने कहा, “सभी मुस्लिम लोग इसे अनफॉलो करो।”
वहीं, कुछ ने तो उसे मुसलमान मानने से ही इनकार कर दिया। एक रिहान सब्बीर ने लिखा- “ए सा$% मुसलमानों की इज्जत दुबा रही है।”
फारूक अब्दुल्ला नाम के यूजर ने लिखा- “अस्तागफिरउल्लाह, लानत है तेरे जैसी लड़की पे तू जल्दी से गोबर खाने वाली बन जा सा&%।” एक यूजर ने तो उन्हें काफिर नंबर-1 भी कहा।
बता दें कि अपने अजीब और अनोखी पोशाकों के कारण उर्फी जावेद इंटरनेट पर मशहूर हैं। उन्हें ‘DIY एक्सपर्ट’ कहा जाता है। अक्सर वो अपने बोल्ड आउटफिट से पैपराजी का ध्यान खींचती रहती हैं।
इससे पहले उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर बीबीसी वर्ल्ड से का था, “मैंने प्रसिद्धि हासिल कर ली है? हाँ। यश? हाँ। काम? नहीं, लोग मेरी इज्जत नहीं करते। लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते।” उन्होंने ये भी कहा था, “मैं ध्यान आकर्षित करती हूँ। मैं ध्यान चाहती हूँ, इसलिए मैं वैसे ही कपड़े पहनती हूँ।”
वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ सहित कई टीवी शो में नजर आई चुकी हैं। वो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने के बाद वो मशहूर हुई थीं। उर्फी जावेद आखिरी बार रियलिटी टीवी शो स्प्लिट्सविला के 14वें एडिशन में दिखाई दी थीं।