बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए तैयारी तेज कर दी है। इस बीच चुनावी मैदान में खड़े उम्मीदवारों को लेकर सोशल मीडिया में अजीबोगरीब खबरें सामने आ रही है। मुजफ्फरपुर के ग्राम पंचायत राज मकसूदा के प्रधान पद के उम्मीदवार तुफैल अहमद का घोषणा-पत्र पढ़ने के बाद हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर अब इसकी तस्वीर वायरल हो रही है, अजीबोगरीब घोषणाएँ पढ़ लोग पेट पकड़कर हँसने पर मजबूर हो गए हैं।
इंटरनेट पर इन दिनों पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले उम्मीदवार युवा मोहम्मद तुफैल अहमद की घोषणाओं का पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने प्रधानी जीतने के लिए गाँव वालों से गजब के वादे किए हैं। घोषणा पत्र का स्लोगन भी दिलचस्प है, इसमें लिखा है, “आप रखिए हम पर विश्वास, एक-एक का होगा विकास।” आगे लिखा है, “ग्राम पंचायत राज मकसूदा से मुखिया पद के भावी उम्मीदवाद सुयोग्य, शिक्षित एवं युवा मोहम्मद तुफैल अहमद।”
सात मुख्य वादे
वायरल पोस्ट में गाँव वालों से सात मुख्य वादे किए गए हैं। ऐसे वादे शायद ही आज तक किसी उम्मीदवार द्वारा किए गए होंगे। ये है उम्मीदवार प्रधान के मुख्य वादे-
- प्रधान बनते ही पूरे गाँव को सरकारी नौकरी।
- गाँव में हवाई अड्डे की सुविधा।
- सभी सिंगल युवाओं को अपाचे बाइक।
- लड़कियों के लिए फ्री ब्यूटी पार्लर एवं एक सिलाई मशीन की व्यवस्था।
- नल-जल योजना में पानी की जगह दूध का सप्लाई किया जाएगा।
- बुजुर्गों के लिए प्रतिदिन एक-एक पैकेट तंबाकू एवं बीड़ी का व्यवस्था।
- रोडों के साथ-साथ खेतों में टाइल्स लगाकर शहरीकरण करना।
सोशल मीडिया पर मजे ले रहे लोग
इस घोषणा पत्र के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
अरुण कुमार पांडेय ने लिखा, पंचर पुत्र तुफैल अहमद पाकिस्तान छोड़कर बिहार चले आए चुनाव लड़ने के लिए।
पंचर पुत्र तुफैल अहमद पाकिस्तान छोड़कर बिहार चले आए चुनाव लड़ने के लिए । pic.twitter.com/oZdxmSFFFV
— Arun Kumar Pandey (@ArunKum92143358) September 12, 2021
सुयोग्य, शिक्षित एवं युवा
— Bihar Panchayat Election 2021 (@election_bihar) September 12, 2021
मोहम्मद तुफैल अहमद का घोषणा पत्र#बिहार #बिहार_पंचायत_चुनाव https://t.co/DxdPhSOnY5
वहीं ठाकुर रणजीत सिंह राठौड़ ने लिखा, “मित्रो ये हैं पंचर पुत्र तुफैल अहमद मुजफ्फरपुर बिहार से। इसे तो पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहिए। इसका घोषणा-पत्र पढ़ कर इमरान खान कोमा में हैं।”
मित्रो ये हैं #पंचर_पुत्र तुफैल अहमद
— ठा.रणजीत सिंह राठौड़ (@gariOgRUjRr8gkp) September 12, 2021
मुजफ्फरपुर बिहार से👉👉👉इसे तो पाकिस्तान से चुनाव लडना चाहिए
इसका घोषणा पत्र पढ कर
इमरान खान कोमा में हैं
😂😂😋😋😂😂 pic.twitter.com/Q2HXzzfieI
श्रीकृष्ण शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मोहम्मद तुफैल अहमद जैसे उम्मीदवार यदि जीत गए तो पूरे गाँव की ‘पौ-बारह’ है।”
मोहम्मद तुफैल अहमद जैसे उम्मीदवार यदि जीत गये तो पूरे गांव की ‘पौ-बारह’ है।😉 pic.twitter.com/HAGcLDwtaz
— श्रीकृष्ण शर्मा🇮🇳 (@Sharmakrishna6) September 11, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “बिहार के ग्राम प्रधान चुनाव घोषणा-पत्र में आप भी कुछ आश्वासन जोड़ सकते हो। मेरी तरफ से ये रहा- मुखिया नल जल योजना में पानी की जगह दारू सपलाई का वादा करते हैं।”
बिहार के ग्राम प्रधान चुनाव घोषणा पत्र में आप भी कुछ आश्वासन जोड़ सकते हो
— हम लोग We The People (@humlogindia) September 11, 2021
मेरी तरफ से ये रहा
मुखिया नल जल योजना में पानी की जगह दारू सपलाई का वादा करते है। pic.twitter.com/EWzXPzmbiz
एक और पोस्टर वायरल
यह घोषणा-पत्र ग्राम पंचायत राज भवराजपुर के भावी मुखिया प्रत्याशी राहुल कुमार का है। इसमें राहुल को दबंग मुखिया प्रत्याशी बताया गया है। राहुल के घोषणा-पत्र में भी तुफैल के जैसे ही वादे किए गए हैं। अब नजर डालते हैं ‘राहुल भाई’ के घोषणा पत्र पर। इन्होंने भी जनता से 7 वादे किए हैं।
- मुखिया बनने के बाद पूरे पंचायत के युवकों को पकड़ पकड़ कर सरकारी नौकरी दिया जाएगा।
- हर गाँव में हवाई अड्डा।
- गाँव के सिंगल युवक को एक-एक अपाची बाइक और प्रतिदिन 8000 सीधे खाते में।
- प्रत्येक लड़की को एक-एक किलो फेयर ऐंड लवली क्रीम प्रति दिन।
- नल-जल योजना के तहत पानी की जगह दूध बहेगा।
- रोड के साथ-साथ खेतों में भी टाइल्स लगा दिया जाएगा।
- नशेड़ियों को नशा के लिए देश-विदेश से चरस गांजा मँगाया जाएगा।
भारी भारी मतों से विजयी बनाएं।
— 🔱Aʅσƙ ʂιɳɠԋ🔱 (@RoyalAlok1) September 12, 2021
😁😁🤣🤣😂😂#बिहार_पंचायत_चुनाव pic.twitter.com/Z0tkxxaBNp
नीचे लिखा हुआ है, “चाहते हैं परिवर्तन तो कीजिए समर्थन।” सोशल मीडिया यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “भारी मतों से विजयी बनाएँ।” इसके साथ ही उन्होंने हँसने वाला इमोजी भी लगाया है। हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि वायरल हो रहे ये पोस्टर्स असली हैं या फोटोशॉप, मगर यह सोशल मीडिया पर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे।