कॉमेडी के नाम पर हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाना कोई नई बात नहीं रह गई है। अधिकतर स्टैंडअप कॉमेडियन किसी न किसी तरह से हिंदू धर्म का मखौल उड़ाते नजर आ जाते हैं। हाल में ये काम कॉमेडियन जरना गर्ग ने किया है। जरना ने प्राइम वीडियो पर आई अपनी कॉमेडी वीडियो- वन इन अ बिलियन में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया। उनकी वीडियो की क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस क्लिप में जरना गर्ग को कहते सुना जा सकता है, “मैं और मेरे पति दोनों हाइट में छोटे हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारा लड़का लंबा हो। लेकिन हिंदुओं में लंबाई देने वाले कोई देवता हैं ही नहीं।” जरना आगे देवी-देवताओं के साथ भारतीयों का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं, “19000 हिंदू देवता हैं लेकिन एक भी देवता उस चीज के लिए नहीं है जिसकी भारतीयों को सबसे ज्यादा जरूरत है।”
जरना आगे कहती हैं, “मेरा मतलब है कि ये एक्स्ट्रा बाजू लेकर क्या करें अगर आप कहीं पर पहुँच ही नहीं सकते हो।”
Comedian Zarna Garg makes fun of Hindu gods. pic.twitter.com/IjRxqehN66
— Kreately.in (@KreatelyMedia) May 20, 2023
जरना की यह वीडियो देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर उनके ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि जरना अपने आपको कॉमेडियन दिखाने के चक्कर में पहले ही फालतू जोक मारती थीं और अब उन्होंने इसके लिए हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने का सहारा ले लिया है।
those 19000 with 8 arms and all, they can reach anywhere they want@ZarnaGarg it is you who has height problem and can't reach anywhere
— JabarDasti (@jabardasti) May 20, 2023
your desperate need to be funny is understandable, but it was a pathetic failure, clinging on a hindu jibe, since your jokes ain't no funny,… https://t.co/9R2jP8UHP2
इतना ही नहीं इस वीडियो से हिंदू इतने आहत हैं कि प्रदेशों की पुलिस को टैग करके जरना के खिलाफ एफआईआर करने को कहा जा रहा है। यूजर्स का यही पूछना है कि आखिर कॉमेडी में तड़का देने के लिए सिर्फ हिंदुओं का मजाक क्यों उड़ाया जाता है।
I would request @GujaratPolice and @Uppolice to register an FIR on @ZarnaGarg as well on the promoters of comedy show @PrimeVideoIN for mocking hindu gods.
— Cyber Huntss (@Cyber_Huntss) May 20, 2023
Also @HinduITCell @Rajput_Ramesh please do the needful asap.
Hindu won’t tolerate such mockery on hindu god’s. @ZarnaGarg… https://t.co/IgdKrfSfzR
बता दें कि जरना न्यूयॉर्क में एक भारतीय आप्रवासी हैं। इंस्टा और टिकटॉक जैसे माध्यमों पर वह अपनी वीडियोज लगातार शेयर करती रहती हैं। उनकी जिस वीडियो पर यह सारा बवाल हुआ वो अमेजन प्राइम पर 16 मई को ही आई है। इसका नाम जरना गर्ग-वन इन अ बीलियन है। इस वीडियो में उन्होंने कई और पंच मारकर कॉमेडी करने की कोशिश की है। जैसे उन्होंने माथे पर लगाई बिंदी का भी इस वीडियो में मजाक उड़ाया है।