सोशल मीडिया पर रविवार (6 जून 2021) देर रात एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें हैदराबाद के दो इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर्स भगवान शिव पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए। वीडियो को Youel.in इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था। इसमें एक लड़का और एक लड़की भगवान शिव को खुद को न### (castrate) करने की बात कहते नजर आए। इस वीडियो में कई और अपमानजनक टिप्पणियों के बाद इन दोनों ने कहा कि लोगों को इससे नाराज नहीं होना चाहिए।
Take a look at this Video and imagine the h@tred these people have towards Hinduism. Still no actions against them!! Is this partiality only cause Hindus don’t chant ‘ सर तन से जुda’ type ‘Peaceful Slogans’ ??
— Nibba🤓 || @dankchikitsak Stan (@kesari_nibba) June 6, 2021
Id link : 👇 amplify as much as possible. https://t.co/vG7ZqNT8WZ pic.twitter.com/1QpGuSbSvX
वहीं, हिंदू धर्म और भगवान शिव पर की गई इस अपमानजनक टिप्पणी को लेकर लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
Everyday we see a new MF openly coming out with extreme derogatory statement against Hinduism. This is just targeted hate towards one nd only one religion in the name of athesim. Some examples are to be set by the authorities. This needs to stop. pic.twitter.com/4hFdcNSMYe
— Liberal Slayer (@liberal_slayerr) June 6, 2021
इस मामले पर भाजपा विधायक टाइगर राजा सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ”वीडियो में नजर आने वाले कृतिका गौरा और चिटिन दोनों ही हैदराबाद के निवासी हैं।” उन्होंने तेलंगाना डीजीपी और प्रशासन से जुड़े कई अधिकारियों को ट्विटर पर टैग कर इन लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।
On Social Media, a video is seen getting viral where Kruthika Gowra & Chitin both residents of Hyderabad are seen mocking our gods.
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) June 7, 2021
I request @TelanganaDGP @cpcybd @CPHydCity @RachakondaCop to take immediate action against them. https://t.co/UezItkGcv6 pic.twitter.com/fVC4PGJw7u
मामला जोर पकड़ने के बाद इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर्स ने इसको लेकर माफी माँगी है। एक इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने कहा, “अप्रैल से हमने हिंदू धर्म और इंसान (Hinduism & Humans) शीर्षक से तीन भाग में वीडियो शेयर किया, लेकिन पिछले 24 घंटों में अचानक हमें इसके विरोध में कई रिएक्शन मिले, जबकि वीडियो शेयर करते हुए हमने यह बार-बार कहा था कि हमारा वीडियो किसी को ठेस पहुँचाने के इरादे से नहीं बनाया गया था।”
कंटेंट क्रिएटर्स ने आगे कहा, “इसलिए हमने पूरे तीन-भाग वाले वीडियो को स्थायी रूप से हटाने का फैसला किया है। हमारे वीडियो से अनजाने में जिसे भी ठेस पहुँची है, उन सभी लोगों से हमने तहे दिल से माफी माँग ली है। हम आपसे हमारी माफी स्वीकार करने और सभी संबंधित पक्षों को टैग करने का अनुरोध करते हैं।”
यहाँ देखना अभी बाकी है कि क्या इस तरह का संगीन मामला केवल माफी माँगने से सुलझ सकता है। या पुलिस हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला करती है। खासकर जब एक स्थानीय विधायक ने पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा है।