बिहार के पटना वाले खान सर एक बार फिर से चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कश्मीर में अलगाववाद पर बात करते सुने जा सकते हैं। इस वीडियो को देखकर इस्लामवादी भड़क गए हैं। खान सर फैन्स 100c (khansirfans100c) द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को इस्लामवादी ट्विटर पर शेयर कर उनके चैनल को बैन करने की माँग कर रहे हैं।
यूट्यूब की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक खान सर को इस्लामवादी निशाना बना रहे हैं। दरअसल खान सर फैन्स 100c यूट्यूब चैनल द्वारा 5 जनवरी को एक शॉर्ट अपलोड किया गया। इस वीडियो को खान सर लाइव क्लास तिब्बत बनाम कश्मीर (khan sir live class Tibet vs Kashmir) नाम से अपलोड किया गया है। जैसा कि वीडियो के टाइटल से ही प्रतीत होता है, इस वीडियो में खान सर तिब्बत पर चीनी कब्जे के साथ कश्मीर में अलगाववाद पर चर्चा कर रहे हैं। वीडियो में खान सर कह रहे हैं कि चीन ने तिब्बत पर 1959 में कब्जा कर लिया और वहाँ के लोगों की पिटाई की। फिर भी वहाँ कोई नहीं कहता कि हमें आजादी चाहिए।
वीडियो में खान सर आगे कह रहे हैं कि चीन ने तिब्बत के परिवार के सदस्यों को अलग-अलग इलाकों में भेज दिया। परिवार के सदस्य आज तक एक दूसरे की तलाश कर रहे और तिब्बत के आजादी की माँग नहीं उठ सकी। खान सर ने कश्मीर में भी यही प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा:
“चोट्टा कश्मीर वाला यहीं रह गया है। भारत सरकार को चाहिए कि एक को गुजरात भेज दे, दूसरे को कन्याकुमारी भेज दो… एक को बिहार लेकर आओ, लिट्ठी चोखा खाना सिखाएँगे लोग और जो ज्यादा पत्थरबाजी कर रहे हैं उन्हें अंडमान निकोबार भेज दो कश्मीर पूरी तरह शान्त हो जाएगा।”
On @YouTube, this video has received over 2 million views. This was being taught as part of @khansirpatna‘s “online class.” @YouTubeIndia What is your position on the ethnic cleansing that is promoted on your platform? Take his official channel down https://t.co/ePFOW69uR1
— Meer Faisal (@meerfaisal01) January 27, 2023
उनके इस वीडियो को ट्विटर पर मीर फैसल और आरजे सायेमा जैसे इस्लामवादियों ने ट्वीट किया है। मीर फैसल ने ट्विटर पर थ्रेड के जरिए न सिर्फ इस फैन क्लब वाले वीडियो को शेयर किया बल्कि खान सर के ऑफिसियल चैनल का लिंक शेयर करते हुए यूट्यूब से इस पर कार्रवाई की माँग भी की।
What the hell! What a horrible creature he is!!! Is this what he is teaching? Hate!!!! https://t.co/nDBbm38Psh
— Sayema (@_sayema) January 27, 2023
आरजे सायेमा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए इस ट्वीट को शेयर किया और खान सर को खतरनाक जीव करार दिया। बता दें कि खान सर और उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) देशभर में लोकप्रिय है। इसके 20 मिलियन (2 करोड़) सब्सक्राइबर हैं। वे करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को सरलता और खास अंदाज में समझाते हैं, जिससे लोग खासकर स्टूडेंट्स उनके दीवाने हैं।