सोशल प्लेटफॉर्म LinkedIn पर एक व्यंग्य वाले पोस्ट को तथाकथित पत्रकार रवीश कुमार ने वास्तविक मान लिया। ये पोस्ट ‘The Placard Guy’ के नाम से मशहूर मधुर सिंह का था, जिस पर रवीश कुमार ने कमेंट किया। असल में उस पोस्ट में मधुर सिंह ने बताया है कि उन्होंने एक कार खरीदी है। लेकिन, इसके पीछे के ‘संघर्षों’ का विवरण करते हुए उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कुछ बातें लिखी हैं, जिन्हें रवीश कुमार ने सच मान लिया।
पोस्ट में मधुर सिंह ने लिखा, “मैं ये बताते हुए काफी रोमांचित हूँ कि मैंने ‘टाटा टियागो’ कार खरीदी है। मैंने पूरे पैसे देकर इसे लिया, लोन-इन्सटॉलमेंट का कोई झंझट नहीं। मैंने वर्षों रुपए बचाए, ताकि एक कार खरीद सकूँ। मैं दोस्तों के साथ पार्टी करने नहीं जाता था, न ही मैंने अपनी गर्लफ्रेंड्स या पत्नी के लिए कभी कोई महँगी गिफ्ट खरीदी। जब मेरी माँ मुझे सब्जी खरीदने भेजती थीं तो मैं सब्जी वाले को धनिया के पत्ते और हरी मिर्च मुफ्त में देने को बोलता था, ताकि कार के लिए मैं 10 रुपए बचा सकूँ।”
मधुर सिंह ने इसी पोस्ट में आगे लिखा है कि उन्होंने रातों को एक वॉचमैन के रूप में एक्स्ट्रा शिफ्ट काम किया। साथ ही बताया है कि उन्होंने कभी-कभी McDonalds पर काम किया, तो कभी UPSC की तैयारी करने वालों को पढ़ाया। मधुर सिंह ने लिखा कि अब इंतजार की घड़ी अंततः समाप्त हो गई है और उनकी मेहनत रंग लाई है। उन्होंने लिखा कि उनकी जमापूंजी का अंततः सदुपयोग हुआ है। इस दौरान उन्होंने अपने अभिभावकों के साथ-साथ अपने सभी पूर्व बॉस, एक्स व वर्तमान गर्लफ्रेंड्स और सब्जी वालों का भी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
Lefticles ke papa the intelligent Ravish Kumar fell for it too. Kya hi journalist banega ye 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/ZMyuEYzraG
— Madhur Singh (@ThePlacardGuy) August 19, 2022
रवीश कुमार ने इस व्यंग्य भरे पोस्ट को सही मान लिया। इसके साथ एक तस्वीर भी लगी थी, जिसमें मधुर सिंह एक कार के आगे खड़े दिख रहे हैं। रवीश कुमार ने लिखा, “शानदार। बधाई। कितनी अच्छी बात है कि आप कार लेकर आए हैं, क़र्ज़ का भार नहीं।” इस पर मधुर सिंह ने उन्हें जवाब दिया, “अरे रवीश जी, मजाक है ये। एकदम वामपंथ की तरह।” साथ ही उन्होंने खुल कर हँसने वाली इमोजी भी डाली। इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक 20,600 से अधिक रिएक्शंस एवं 1624 कमेंट्स आ चुके थे।